मनोरंजन
30-Jun-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। अभिनेता राम कपूर इन दिनों विवादों में हैं। इसकी वजह है वेब शो मिस्त्री के प्रमोशंस के दौरान अपने साथियों पर किए आपत्तिजनक कमेंट्स है। मामले के तूल पकड़ने के बाद उन्हें जियो सिनेमा-हॉटस्टार ने शो के प्रमोशनल इवेंट्स से बाहर कर दिया था। आलोचनाओं के बाद राम कपूर ने सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांगी थी और अपनी गलती कबूल की थी। उन्होंने सफाई दी थी कि उनका इरादा किसी को चोट पहुंचाने का नहीं था और अगर उन्हें अंदाजा होता कि उनकी बातें बुरी लग सकती हैं तो वह वहीं चुप हो जाते। इसी बीच, शो के ही उनके साथी अभिनेता सुधांशु पांडे ने राम कपूर की इन हरकतों को कड़ी आलोचना का निशाना बनाया है। बातचीत में जब उनसे राम के बयानों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “सबसे पहली बात, अगर राम ने ऐसे कमेंट्स किए हैं तो अपनी ही छवि खराब की है। दूसरी बात, मुझे लगता है कोई मानसिक रूप से अस्थिर इंसान ही ऐसे कमेंट्स कर सकता है, खासकर किसी महिला के बारे में जो आपके आसपास है। यह मानसिक अस्थिरता की निशानी है। एक डीसेंट इंसान को दूसरों का सम्मान करना चाहिए, खासकर औरतों का।” सुधांशु ने आगे कहा, “अगर राम ने ऐसा किया है तो यह बहुत गलत है। मैं अपनी बिरादरी की तरफ से माफी मांगता हूं।” इस विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई जब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान राम कपूर ने लगातार कई आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। उन्होंने मीडिया को बताया था कि राम ने बैक-टु-बैक इंटरव्यू शेड्यूल की तुलना ‘गैंगरेप’ से कर दी थी। इसके अलावा उन्होंने एक लड़की के छोटे कपड़ों पर अशोभनीय टिप्पणी की और एक लड़के से कह दिया था कि उसकी मां को उसके पिता से सिरदर्द का बहाना कर देना चाहिए था ताकि वह पैदा ही न होता। इन घटनाओं के सार्वजनिक होते ही आलोचना का बड़ा दौर शुरू हो गया। मेकर्स ने तत्काल कदम उठाते हुए राम को सभी प्रमोशनल एक्टिविटीज से अलग कर दिया। राम कपूर ने इसके बाद माफी मांगी और कहा कि वे खुद भी महसूस करते हैं कि उनसे गलती हुई है। लेकिन यह मामला अब भी चर्चा में बना हुआ है। सुदामा/ईएमएस 30 जून 2025