मुंबई (ईएमएस)। कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी राय साझा की है। उन्होंने अभिनेता परेश रावल की गैरमौजूदगी को लेकर निराशा जताई है। एक्ट्रेस सोनाक्षी का मानना है कि ‘हेरा फेरी’ जैसी इस फिल्म में बाबूराव गणपतराव आप्टे का किरदार निभाने वाले परेश रावल की भूमिका बेहद अहम है। उनके बिना फिल्म अधूरी सी लगती है। हाल ही में सोनाक्षी ने कहा, “एक दर्शक के तौर पर मैं ‘हेरा फेरी 3’ की परेश रावल के बिना कल्पना भी नहीं कर सकती। उनकी मौजूदगी इस फिल्म की जान है।” गौरतलब है कि परेश रावल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर यह स्पष्ट किया था कि वह ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि फिल्म से उनके अलग होने की वजह किसी रचनात्मक मतभेद या निर्देशक प्रियदर्शन से मनमुटाव नहीं है। परेश रावल की इस घोषणा से फैंस निराश हो गए हैं, क्योंकि ‘बाबू भैया’ यानी बाबूराव का किरदार फिल्म की पहचान बन चुका है। पहली दो फिल्मों में इस किरदार ने दर्शकों को खूब हंसाया था और परेश रावल को एक अलग मुकाम दिलाया था। सोनाक्षी ने भी यही भाव अपने बयान में दर्शाया और कहा कि इस फिल्म में उनके बिना मज़ा नहीं आएगा। उन्होंने कहा, “परेश सर जैसे प्रतिभाशाली अभिनेता के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात थी। उनका अभिनय बेहद गहराई लिए होता है और हर सीन में कुछ नया सिखाता है।” जब सोनाक्षी से पूछा गया कि वह परेश रावल को कॉमेडी में ज्यादा पसंद करती हैं या गंभीर भूमिकाओं में, तो उन्होंने कहा, “वह हर रोल में कमाल करते हैं। उन्हें एक श्रेणी में बांधना मुश्किल है, क्योंकि वह हर तरह के किरदार को जीवंत कर देते हैं।” सोनाक्षी की फिल्म ‘निकिता रॉय’में परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहैल नायर भी नजर आएंगे। खास बात यह है कि इस फिल्म से सोनाक्षी के भाई कुश सिन्हा निर्देशन में डेब्यू कर रहे हैं। सोनाक्षी ने फिल्म में परेश रावल के साथ काम करने का अनुभव भी साझा किया। उन्होंने बताया कि यह पहली बार था जब उन्होंने परेश रावल के साथ स्क्रीन साझा की, और यह उनके लिए गर्व की बात रही। सुदामा/ईएमएस 30 जून 2025