राज्य
23-Jun-2025
...


- दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी पहुंचे अस्पताल - पुलिस अफसर से पूछा, यात्रा में हथियार कहॉ से आये, क्या आप एक्शन लेगें भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के हनुमानगंज थाना इलाके में रविवार रात धार्मिक शोभायात्रा में डांस के दौरान धक्का लगने से शुरु हुए विवाद को लेकर युवक के पेट में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। घटना में दो अन्य युवको को भी धारदार हथियार से चोटें आई है। थाना पुलिस के मुताबिक युवराज वंशकार (20) उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले का रहने वाला था, और इन दिनों भोपाल में अपने परिजनों के साथ रह रहा था। बीती रात वह युवा हिंदू उत्सव समिति द्वारा आयोजित शोभायात्रा में शामिल होने के लिये अपने दोस्त रोहित और संजीव वर्मा के साथ गया था। शोभायात्रा सिंधी कॉलोनी से शुरू होकर माता मंदिर चौराहे तक निकाली जा रही थी। युवराज के दोस्त का कहना है की हम रामजी की रैली में शामिल होने गए थे। वहॉ अन्य युवको के बीच हम भी डांस करने लगे। रैली में शामिल आरोपी पीयूष सोनी नामक यवुक को किसी अन्य का धक्का लग गया था। उसने युवराज के दोस्त संजू का कॉलर पकड़कर विवाद करना शुरु कर दिया। उस समय अन्य लोगो ने बीच बचाव करवाते हुए मामला शांत करा दिया। दोस्त का कहना है की बाद में इसी बात को लेकर पीयूष ने अपने साथियो के साथ मिलकर उनको घेरते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया। आरोपियो ने युवराज के पेट में चाकू घोपं दिया। वहीं दो अन्य युवक रोहित सेन और संजू वर्मा पर भी हमला किया गया। तीनो घायल युवको को इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सोमवार सुबह युवराज की मौत हो गई। मृतक युवराज का हमीदिया अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया गया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ हमीदिया अस्पताल पहुंचे। दोनों नेताओं ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर शोक जताया। इस दौरानदिग्विजय ने वहॉ मौजूद एसीपी राकेश बघेल से पूछा कि शोभायात्रा में हथियार कैसे पहुंचे, जबकि सरकार की गाइडलाइन है, कि जुलूसों में हथियार नहीं ले जाए जा सकते। इस पर पुलिस अफसर ने जवाब दिया की घटना शोभायात्रा के बाद की है। दिग्विजय सिंह ने कहा की यात्रा के दौरान हथियार नजर आने का वीडियो आप को मिले तो क्या आप एक्शन लेंगे। इस पर एसीपी ने कहॉ की बिल्कुल लेगें। पुलिस सूत्रो के अनुसार पीयूष समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। जुनेद / 23 जून