पटना,(ईएमएस)। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और अपने परिवार से निकाले जाने के बाद पहली बार तेज प्रताप यादव ने मीडिया के समक्ष अपनी बात खुलकर रखी है। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि उनकी जान को गंभीर खतरा है और उन्होंने सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी की है। तेज प्रताप ने कहा कि उनके खिलाफ 4-5 लोगों ने साजिश रची है, जिनके चलते उन्हें पार्टी और परिवार से निकाला गया। बातचीत के दौरान तेज प्रताप ने कहा, कि मेरे खिलाफ कुछ लोग एकजुट हो गए हैं। ये लोग मेरे निजी जीवन को बर्बाद करना चाह रहे हैं। मैं किसी से डरता नहीं, लेकिन सरकार को मेरी सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए। मेरे दुश्मन हर तरफ फैले हुए हैं। इसी के साथ उन्होंने राजनीतिक साजिश की ओर इशारा करते हुए कहा, कि उन्हें पार्टी से बाहर करने की साजिश को पूरे बिहार ने देखा है। जो 4-5 लोग पीछे से चाल चल रहे हैं, मैं उनका नाम अभी सार्वजनिक नहीं करूंगा, लेकिन समय आने पर सबको बतला दूंगा। जनता ही मेरा न्याय करेगी। यहां पर तेज प्रताप ने यह भी स्पष्ट किया कि वे बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे लेकिन नई पार्टी नहीं बनाएंगे। उन्होंने कहा, कि हम विधायक हैं, जनता ने चुना है। जनता के बीच जाएंगे, लेकिन पार्टी नहीं बनाएंगे। तेज प्रताप ने बातचीत के दौरान अपने परिवार को लेकर कहा, कि मेरे पिता लालू यादव को मेरी उम्र लग जाए। तेजस्वी मेरे छोटे भाई हैं, उन्हें आशीर्वाद देता हूं। यहां उन्होंने हाल ही में एक वायरल सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भी सफाई दी और कहा कि उनका अकाउंट हैक हुआ था। इसी विवाद के बाद लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था। तेज प्रताप ने कहा कि वह चुप नहीं बैठेंगे और जनता से इंसाफ की उम्मीद करते हैं। हिदायत/ईएमएस 23जून25