29 जुलाई 2025 तक भर सकते है ऑनलाईन आवेदन नर्मदापुरम (ईएमएस)। जिले के पी.एम.जवाहर नवोदय विद्यालय पवारखेडा जिला नर्मदापुरम में सत्र 2026-27 के लिये कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र भरे जा रहे है। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 है। उक्त ऑनलाइन आवेदन किसी भी कम्प्यूटर सेंटर से अथवा मोबाईल से निशुल्क भरा जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन का लिंक https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/ArprlAutoDeleetCookieSuppor(z) है।प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर 2025 शनिवार प्रातः 11: 30 बजे से जिले के समस्त विकासखण्डों के परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। तत्संबंध में प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय पवारखेडा नर्मदापुरम द्वारा नर्मदापुरम जिले में कक्षा 5 वी में अध्ययनरत विद्यार्थियों से इस परीक्षा में अवश्य सम्मिलित होने की अपील की गई है। ईएमएस / 23, जून, 2025
processing please wait...