04-Jul-2025


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। इकाई में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशासनिक कार्यसुविधा की दृष्टि से उन्हें लाईन हाजिर किया गया है। बताया जा रहा है कि ऐसे पुलिस कर्मी जिनकी विभागीय जांच चल रही थी और वे थानों में पदस्थ थे, इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने निर्देश जारी किए थे कि ऐसे पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को जिम्मेदारी न दी जाए। मुख्यालय के निर्देश के बाद शुक्रवार को पुलिस कप्तान अजय पांडे ने जिले के एक टीआई, तीन उपनिरीक्षक, दो सहायक उप निरीक्षक और ५ आरक्षकों तथा एक कार्यवाहक प्रधान आरक्षक को आगामी आदेश तक उनके वर्तमान कार्य स्थल से लाईन हाजिर किया है। शुक्रवार को जारी किए गए आदेश में कुण्डीपुरा थाना प्रभारी मनोज बघेल, नवेगांव थाना प्रभारी उनि महेन्द्र शाक्य, अमरवाड़ा थाना में पदस्थ उनि दीपा ठाकुर, हिवरखेड़ी चौकी में पदस्थ उनि चेतन मर्सकोले, हर्रई थाना में पदस्थ सउनि असगर अली, कार्यवाहक सउनि पूनम सनोडिया, आरक्षक ललित भारद्वाज, विपिन सरेठा, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक लीलाधर कुशमरिया, आरक्षक नीरज बघेल, आरक्षक आदित्य नंदनवार, महिला आरक्षक चांदनी रघुवंशी शामिल है। सूत्र बता रहे हैं कि इन अधिकारी-कर्मचारियों की विभागीय जांच चल रही थी और यह जांच अब तक पूरी नहीं हो पाई, इसके बाद भी वे थानों में पदस्थ रहे हैं। ईएमएस / 04 जुलाई 2025