मुंबई (ईएमएस)। क्या आपको मालूम बालीवुड एक्ट्रेस काजोल और शाहरुख खान की दोस्ती की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं थी? हाल ही में एक इंटरव्यू में काजोल ने खुलासा किया कि जब उन्होंने पहली बार शाहरुख को देखा था, तो उन्हें वह खड़ूस और मतलबी लगे थे। काजोल ने बताया कि यह किस्सा ‘बाजीगर’ फिल्म के सेट का है। उन्होंने कहा, “31 दिसंबर की रात न्यू ईयर पार्टी थी और अगली सुबह हमें शूट करना था। पूरी यूनिट थकी हुई थी, लेकिन शाहरुख को शूटिंग करनी थी। मैं पूरी नींद लेकर सेट पर पहुंची थी, और हमेशा की तरह मैं लोगों से बातें कर रही थी क्योंकि मुझे चुप रहना आता ही नहीं।” काजोल ने आगे कहा, “शाहरुख मुझसे थोड़ी दूरी पर चश्मा पहनकर अपनी लाइन्स पढ़ रहे थे। मैं अपने मेकअप मैन, हेयरड्रेसर और कैमरामैन से बात कर रही थी। मेरी आवाज बिना माइक के भी दूर तक पहुंचती थी। मैंने रवि दादा से कहा, ये क्या खड़ूस एक्टर है आपका! फिर मैं खुद शाहरुख के पास गई और कहा, हैलो, आप बात क्यों नहीं कर रहे? आप क्या हमेशा ऐसे खड़ूस रहते हो? शाहरुख बोले, कोई इसे चुप कराओ यार! उस वक्त मुझे लगा कि ये कितना मतलबी इंसान है।” इंटरव्यू में जब काजोल से पूछा गया कि क्या वाकई शाहरुख ने उन्हें शूटिंग के दौरान चुटकी काटी थी, तो उन्होंने हंसते हुए स्वीकार किया। उन्होंने कहा, “सरोज खान जी ने कहा था कि एक सीन में मुझे अचानक सेंसुअल एक्सप्रेशन देना है। मैं सिर्फ 18 साल की थी और मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था। तब सरोज जी ने शाहरुख को कहा कि वह शूट के बीच में मुझे पिंच करें ताकि नैचुरल रिएक्शन आए और वो एक्सप्रेशन आया भी।” काजोल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मां’ के प्रमोशन में जुटी हैं। यह एक हॉरर फिल्म है, जिसमें वह मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह खुलासा न सिर्फ काजोल-शाहरुख की बॉन्डिंग को और दिलचस्प बनाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कैसे दो अलग-अलग व्यक्तित्व एक क्लासिक ऑनस्क्रीन जोड़ी बन सकते हैं। मालूम हो कि काजोल-शाहरुख की जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक जोड़ियों में शुमार किया जाता है। दोनों ने ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी ग़म’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है। सुदामा/ईएमएस 24 जून 2025