मुंबई (ईएमएस)। अगले महीने बालीवुड की दो फिल्मों ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘परम सुंदरी’ में टक्कर हो सकती है। अभिनेता अजय देवगन की एक ओर ‘सन ऑफ सरदार 2’ है, तो दूसरी ओर जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘परम सुंदरी’। दोनों ही फिल्में 25 जुलाई को थिएटर में रिलीज होने जा रही हैं। लेकिन अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो परम सुंदरी के मेकर्स इस क्लैश से बचने की तैयारी में हैं और फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘परम सुंदरी’ के निर्माता दिनेश विजान को लगता है कि अजय देवगन की स्टार पावर और ‘सन ऑफ सरदार’ जैसी लोकप्रिय फ्रेंचाइज़ी के चलते उनकी फिल्म का असर बॉक्स ऑफिस पर कमजोर पड़ सकता है। ऐसे में वे नहीं चाहते कि फिल्म भीड़ में खो जाए या कमाई पर नकारात्मक असर पड़े। खासकर तब जब जुलाई में पहले से ही कई रोमांटिक-कॉमेडी फिल्में कतार में हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए ‘परम सुंदरी’ को अगस्त में रिलीज करने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि अगस्त में भी ‘वॉर 2’ और ‘धड़क 2’ जैसी बड़ी फिल्मों की रिलीज तय है, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी चुनौती पेश कर सकती हैं। ऐसे में मेकर्स को सही तारीख चुनने में मुश्किल हो रही है। फिलहाल फिल्म की नई रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। ‘परम सुंदरी’ की पहली झलक दर्शकों के सामने आ चुकी है, जिसमें जाह्नवी और सिद्धार्थ साउथ इंडियन लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म में केरल की खूबसूरत लोकेशंस और रंग-बिरंगे सीन्स को दिखाया गया है। जाह्नवी और सिद्धार्थ की जोड़ी नई जरूर है, लेकिन दोनों की केमिस्ट्री फ्रेश और आकर्षक नजर आ रही है। यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसे ‘दसवीं’ जैसी फिल्म बना चुके निर्देशक तुषार जलोटा ने निर्देशित किया है। सुदामा/ईएमएस 24 जून 2025