मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में शामिल उमराव जान पुन: सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। रेखा को इस फिल्म में उमराव जान की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। 1981 में रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने दौर में न केवल दर्शकों का दिल जीता था, बल्कि इसे चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से भी नवाजा गया था। अब यह कल्ट क्लासिक फिल्म 27 जून को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, और फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की री-रिलीज से पहले डायरेक्टर मुजफ्फर अली ने एक दिलचस्प किस्सा साझा किया है, जो फिल्म की शूटिंग के दौरान घटित हुआ था। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग जब मलीहाबाद में चल रही थी, तो कुछ फैंस बंदूकें लेकर सेट पर पहुंच गए थे। हालांकि यह जितना डरावना सुनाई देता है, उतना था नहीं। मुजफ्फर अली ने कहा, हम मलीहाबाद में शूटिंग कर रहे थे और कुछ लोग वहां शूट देखने पहुंचे थे। वे बहुत उत्साहित थे, इसलिए मैंने उन्हें अंदर आने दिया। वो इतने खुश हुए कि मैंने बाद में उन्हें फिल्म में कास्ट कर लिया। दिलचस्प बात ये रही कि उन्होंने जो बंदूकें साथ लाईं थीं, मैंने वही बंदूकें फिल्म के एक सीन में इस्तेमाल करवाईं। इस खुलासे ने दर्शकों में फिल्म को लेकर और उत्सुकता जगा दी है। फिल्म के री-रिलीज की घोषणा होते ही सोशल मीडिया पर फैन्स ने हार्ट और किस इमोजी के साथ प्यार जताना शुरू कर दिया है। रेखा की अदाकारी और फिल्म का संगीत आज भी लोगों के ज़हन में बसा हुआ है, खासकर गाना इन आंखों की मस्ती के... आज भी सुना जाए तो रेखा का चेहरा आंखों के सामने आ जाता है। सुदामा/ईएमएस 24 जून 2025