मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड अभिनेता सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्रि स्टारर आइकॉनिक फिल्म ‘घायल’ को रिलीज हुए 35 साल हो चुके हैं। इस मौके पर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सनी देओल ने घायल को खास फिल्म बताया। घायल फिल्म में सनी देओल लीड रोल में थे और उनके किरदार का नाम ‘अजय मेहरा’ था। सोशल मीडिया पर सनी देओल ने फिल्म से जुड़े वीडियो मोंटाज को शेयर किया। शानदार कहानी और दमदार डायलॉग्स से सजी साल 1990 में राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी फिल्म ने सनी को बॉलीवुड में एक दमदार अभिनेता के रूप में पेश करने में अहम भूमिका निभाई। सनी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के शानदार सीन्स और डायलॉग्स का एक वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, “आज ‘घायल’ के 35 साल पूरे हो चुके हैं। लेकिन, लगता है कि जैसे हमने अजय मेहरा की कहानी और किरदार को कल ही गढ़ा हो। अजय का साहस, उसकी दृढ़ता और न्याय की भावना आज भी दर्शकों के दिलों में है। यह मेरे लिए सिर्फ एक रोल नहीं, बल्कि दिल का एक टुकड़ा है। इसने मुझे चुनौती दी, प्रेरित किया और कहानी की ताकत से रूबरू कराया। घायल मेरे लिए बेहद खास फिल्म है।”सनी देओल की पोस्ट पर फैंस ने कमेंट्स कर उन्हें जमकर सराहा। एक यूजर ने लिखा, “बॉलीवुड का असली और बेस्ट एक्शन हीरो।” दूसरे ने कहा, “मेरी बचपन की सबसे पसंदीदा फिल्म।” तीसरे यूजर ने लिखा, “90 का दशक सबसे शानदार था, नॉस्टैल्जिक!” ‘घायल’ राजकुमार संतोषी की पहली निर्देशित फिल्म थी। वहीं, फिल्म का निर्माण धर्मेंद्र ने किया था। इस फिल्म में सनी देओल के साथ मीनाक्षी शेषाद्रि, राज बब्बर और अमरीश पुरी मुख्य भूमिकाओं में हैं। सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ अभिनेत्री मौसमी चटर्जी, अन्नू कपूर, ओम पुरी, शरत सक्सेना और सुदेश बेरी जैसे कलाकारों ने भी इसमें अहम किरदार निभाए। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और 1990 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। सुदामा/ईएमएस 25 जून 2025