मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने बॉलीवुड की नई पीढ़ी के कलाकारों पर बात करते हुए एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी को “सबसे दुर्लभ खोज” बताया। अभिषेक ने जब इंडस्ट्री के सबसे अनमोल रत्न की बात की, तो उनका जवाब था– सिद्धांत चतुर्वेदी। उन्होंने उन्हें “रेयर पिक” का दर्जा देते हुए कहा कि सिद्धांत का टैलेंट उन्होंने बहुत पहले पहचान लिया था। बनर्जी ने बताया कि उन्हें पहली बार इनसाइड एग्ज में एक दलित गेंदबाज़ के रूप में कास्ट किया गया था। उस वक्त सिद्धांत के व्यक्तित्व और अभिनय में जो गहराई थी, उसने अभिषेक को प्रभावित कर दिया था। उन्होंने कहा, “जब मैंने उन्हें पहली बार देखा, तभी समझ गया था कि इस शख्स में कुछ खास है। आज जो लोग उन्हें स्टाइलिश हीरो के रूप में जानते हैं, हमने उन्हें एक दबे-कुचले किरदार में देखा और पेश किया।” सिर्फ अभिनय ही नहीं, सिद्धांत की कला के प्रति ईमानदारी और जोखिम उठाने की हिम्मत ने भी अभिषेक को उनका मुरीद बना दिया। उन्होंने यह भी साझा किया कि सिद्धांत पहले एक कोका-कोला ऐड में नजर आए थे, जिसके बाद इनसाइड एग्ज और फिर गली बॉय जैसे प्रोजेक्ट्स में उनका सफर शुरू हुआ। बनर्जी ने साफ कहा, “वो दुर्लभ हैं। मुझे गर्व है कि मैंने उनके भीतर का टैलेंट पहले ही देख लिया था। उनकी मेहनत, चयन और ईमानदारी उन्हें सबसे अलग बनाती है।” अभिषेक बनर्जी की ये बातें सिद्धांत के चारों ओर बने उस माहौल को और भी मजबूती देती हैं जो उन्हें नई पीढ़ी के सबसे खास कलाकारों में शुमार करता है। आने वाले समय में सिद्धांत धड़क 2 में तृप्ति डिमरी के साथ नजर आएंगे और साथ ही जया बच्चन व वामीका गब्बी के साथ कॉमेडी फिल्म दिल का दरवाज़ा खोल ना डार्लिंग में भी दिखाई देंगे। सुदामा/ईएमएस 25 जून 2025