कटनी (ईएमएस)। नागरिकों को नगर के बदलते मौसम के दौरान मच्छरों की समस्या से निजात दिलानें हेतु महापौर प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त नीलेश दुबे के निर्देश पर रोजाना दो- दो वार्डो में फगिंग अभियान चलानें हेतु कैलेंडर जारी किया गया है। स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी नें बताया कि निर्धारित कैलेंडर अनुसार विगत दिवस मंगलवार को नगर के बाल गंगाधर तिलक वार्ड एवं बिरसा मुंडा वार्ड के विभिन्न स्थलों में स्थानीय पार्षद एवं वार्ड दरोगा की मौजूदगी में फगिंग मशीन के माध्यम से रायायनिक धुआं छोडनें की कार्यवाही की गई। इस दौरान बाल गंगाधर तिलक वार्ड के इंदिरा नगर की गली क्रमांक 1 से 9 तक के विभिन्न स्थलों, पन्ना मोड़ की विभिन्न गलियों, आजाद नगर पुरैनी, ट्रांसपोर्ट नगर सहित वार्ड क्रमांक 2 की विभिन्न गलियों में रासायनिक धुएं का छिड़काव किया जाकर मच्छरों पर नियंत्रण की कार्यवही की गई। ईएमएस / 25 जून 2025
processing please wait...