रायगढ़(ईएमएस)। लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के मुड़ागांव और आसपास के जंगलों में चल रही पेड़ों की कटाई के खिलाफ आदिवासी ग्रामीणों का विरोध तेज हो गया है। रविवार सुबह विरोध प्रदर्शन का समर्थन करने पहुंची क्षेत्र की कांग्रेस विधायक विद्यावती सिदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के विरोध में ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया। बताया जा रहा है कि तमनार क्षेत्र के मुड़ागांव में एक निजी उद्योग समूह को कोयला खदान का आवंटन किया गया है। इसके तहत बीते कुछ दिनों से हजारों पेड़ों की कटाई की जा रही है, जिसका ग्रामीण जोरदार विरोध कर रहे हैं। इस परियोजना के लिए प्रशासन ने भारी पुलिस बल की तैनाती कर रखी है। ग्रामीणों का कहना है कि यह क्षेत्र जैव विविधता से भरपूर घना जंगल है, जो न सिर्फ पर्यावरणीय दृष्टि से अहम है, बल्कि आदिवासी समुदायों की संस्कृति, आजीविका और पारंपरिक जीवनशैली का भी हिस्सा है। उनका आरोप है कि परियोजना से जुड़ी कोई जानकारी या सहमति स्थानीय लोगों से नहीं ली गई।विधायक सिदार की गिरफ्तारी के बाद माहौल और गर्मा गया है। ग्रामीणों ने इसे जनप्रतिनिधियों की आवाज दबाने की कोशिश बताते हुए प्रशासनिक कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार एक ओर पर्यावरण संरक्षण की बात करती है, वहीं दूसरी ओर उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए जंगलों को नष्ट किया जा रहा है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)26 जून 2025