पिताश्री की स्मृति में बोरावां में स्थापित करेंगें सुभाष यादव पशु चिकित्सा महाविद्यालय अरूण यादव ने की घोषणा खरगोन (ईएमएस)। हरित क्रांति के अग्रदूत मप्र के उप मुख्यमंत्री रहे स्व. सुभाष यादव को उनके गृह गांव बोरावां में 12 वीं पुण्यतिथी पर हजारों निमाड़-मालवा वासियों नें पुष्पांजलि अर्पित की । भक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उनके सुपुत्रों पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव और पर्यवेक्षक अभिषेक दत्त, मप्र के पूर्व कृषि मंत्री और विधायक सचिन यादव, विधायक केदार सिंह डाबर, लोकसभा प्रत्याशी पोरलाल खरते, श्रीमती दमयंती यादव , डॉ. नम्रता यादव, श्रीमती विनिता यादव, राजेन्द्र यादव, हर्ष यादव और परिवार के सदस्यों-रिश्तेदारों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं, स्नेहियों और प्रशंसकों ने आज गुरूवार को बोरावां में स्व. सुभाष यादव का पुण्य स्मरण कर श्रद्धापूर्वक उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की । निमाड़ के लोकगायक शिव गुप्ता और उनकी टीम ने भक्ति दिवस पर भजनों की प्रस्तुति दी । इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव ने अपने पिताश्री की स्मृति में अपने गॉव बोरावां में सुभाष यादव पशु चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित करने की घोषणा की । उन्होनें बताया कि बोरावां में पशु चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना से किसान और पशुपालक लाभान्वित होंगे । अब यहॉ के विद्यार्थियों को इस विधा में भी अध्ययन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी । इस दिशा में हमारे प्रयास जारी है । बोरावां में पहले से ही तकनीकी और गैर तकनीकी शिक्षा संस्थान स्थापित है । इसका लाभ निमाड़ के विद्यार्थियों को मिल रहा है । यहॉ पर मेडीकल कॉलेज के साथ ही पैरामेडिकल संस्थानों की स्थापना के प्रयास भी जारी है । युवाओं ने शिक्षा के माध्यम से विकास की नई उड़ान भरी है । सिंचाई की सुविधा से किसानों ने खेतों में किया नवाचार पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव ने अपने पिताश्री सुभाष यादव का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से किसानों के खेतों में नर्मदा के पानी से हो रही सिंचाई के बाद परिश्रमी किसानों ने नवाचार के साथ आधुनिक खेती को अपनाया । किसानों की समृद्धि से निमाड़ अंचल भी समृद्ध हुआ । निमाड़ का पूरा इलाका प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है । बाबूजी ने आधुनिक निमाड़ के सपने को साकार किया । यहॉ पर अभी भी विकास की असीम संभावनाएॅ है । उसे हम पूरा करने का प्रयास करेंगें । श्री यादव ने आगे कहा कि हमारा परिवार निमाड़ अंचल के किसानों , मजदूरों और गरीबों के साथ ही सर्वहारा वर्ग की सेवा और उत्थान के लिए कृत संकल्पित हैं । सुभाष यादव के प्रयासों से आई हरित क्रांति से छाई खुशहाली मप्र के पूर्व कृषि मंत्री और कसरावद के विधायक सचिन यादव ने पिताश्री सुभाष यादव को याद करते हुए बताया कि उन्होनें जीवन भर किसानों मजदूरों और गरीबों को शोषण से मुक्त कराने के लिए उनके हितों के लिए अनेक लड़ाईयॉ लड़ी । यहॉ के किसानों को समृद्धशाली बनाने के लिए उन्होनें प्रत्येक किसान के खेत में नर्मदा का पानी सिंचाई के लिए पहुॅचाने का प्रयास किया । सुभाष यादव के प्रयासों से ही यहॉ पर हरित क्रांति से खुशहाली आई है । मेरी भी कोशिश है कि कसरावद विधानसभा क्षेत्र के सभी गॉवों के किसानों को सिंचाई का पानी मिले । इसके लिए नर्मदा की उद्वहन सिंचाई परियोजनाओं की स्वीकृति कराई है । बाबूजी हमेशा कहा करते थे कि किसानों के खेत में पूरी सिंचाई होने लगेगी तब किसान आत्मनिर्भर होकर समृद्ध होगा । इसके बाद किसान के साफे का रंग बदल जाएगा । हम गर्व से कह सकते हैं कि आज निमाड़ अंचल के किसानों के साफे का रंग बदल गया है । किसानों के खेतों में मॉ नर्मदा का पानी पहुॅचाने को लेकर सुभाष यादव का नाम हमेशा इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज रहेगा । प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन का भी लिया संकल्प अरूण यादव, सचिन यादव और श्रीमती दमयंती यादव सहित परिवार के सदस्यों और शैक्षणिक संस्थाओं के स्टॉफ ने अपने पितृ पुरूष स्व. सुभाष यादव की स्मृति में उनके द्वारा स्थापित शिक्षण संस्थानों में पौधरोपण भी किया । अरूण यादव और सचिन यादव ने बताया कि प्रकृति प्रेमी बाबूजी पर्यावरण संरक्षण के लिए हमेशा प्रयासरत रहते थे । वे हमेशा खेत खलिहानों , संस्थानों और सड़क मार्गों पर वृक्षारोपण कराकर उनकी नियमित देखभाल करते और कराते थे । गर्मियों के दिनों में पौधों में पानी दिलाना कभी नहीं भूलते थे । हमनें आज यहॉ पर सभी के साथ मिलकर प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन का भी संकल्प लिया है । इंजीनियरिंग कॉलेज , गुलाबबाई यादव स्मृति शिक्षा महाविद्यालय, जीआरव्हाय इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मेसी, सुभाष यादव मेमोरियल डिग्री कॉलेज, प्रियदर्शिनी पब्लिक स्कूल, आई.टी.आई. , पॉलीटेक्नीक एमबीए एवं एमसीए संस्थानों के प्राचार्यों , प्राध्यापकों , स्टॉफ के सदस्यों और विद्यार्थियों ने भी अपने पितृ पुरूष सुभाष यादव को आदरांजलि के साथ पुष्पांजलि अर्पित की । .../ 26 जून /2025