राष्ट्रीय
26-Jun-2025


पटना (ईएमएस)। बिहार में रोजगार की बहार आने वाली है। बिहार यूथ कांग्रेस की ओर से मेगा जॉब फेयर का आयोजन हो रहा है। यह जॉब फेयर 19 जुलाई को ज्ञान भवन में लगेगा। 3,000 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है। इसके लिए हर जिले में कैंप लगाया जाएगा। इस जॉब फेयर में टाटा से लेकर विप्रो कंपनियां शामिल होगी। अभी तक 78 अलग-अलग कंपनियों के आने की सूचना मिल चुकी है, लेकिन यूथ कांग्रेस की कोशिश है कि करीब 125 कंपनी जॉब फेयर में युवाओं को नौकरी देने के लिए पहुंचे। इस जॉब फेयर में रजिस्ट्रेशन के लिए दो दिन के अंदर लिंक जारी कर दिया जाएगा। इसके लिए कंट्रोल रूम भी बनेगा, जो हर एक इंडिविजुअल के क्वालिफिकेशन और स्किल सेट को नोट करेगा, ताकि आगे स्क्रीनिंग करने में दिक्कत ना हो। इस कंट्रोल रूम में 12 लोग की टीम होगी जो सुबह 9 बजे से रात के 8 बजे तक काम करेगी। मेगा जॉब फेयर में कांग्रेस का लक्ष्य करीब 3,000 बिहार के युवाओं को नौकरी देना है। इसमें 10वीं से लेकर ग्रेजुएशन तक के युवाओं का प्लेसमेंट होगा। कांग्रेस का मानना है कि अगर किसी पॉलिटिकल पार्टी का यूथ विंग अपने दम से करीब 3000 लोगों को नौकरी दे सकता है, तब इसमें सरकार क्यों पीछे है। इससे पहले इस मेगा जॉब फेयर का आयोजन दिल्ली, राजस्थान और हिमाचल में हो चुका है। राहुल गांधी के जन्मदिन पर दिल्ली में 3,680 युवाओं को रोजगार दिया गया था। इसमें सबसे ज्यादा बिहार के युवा थे। आशीष दुबे / 26 जून 2025