राज्य
26-Jun-2025
...


-नवविवाहित पत्नि को बिहार से सूरत लेकर गया, वापसी में इटारसी में कर दी हत्या -सुसाइड दिखाने लाश को रेल्वे ट्रैक पर रखा, मृत पत्नि की लाश के हो गए दो टुकड़े -हत्या के बाद बिहार चला गया पति, जीआरपी ने किया गिरफ्तार भोपाल(ईएमएस)। जीआरपी इटारसी ने सात दिनो के भीतर ही महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी पति को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। पति पहले पत्नि को अपने साथ ट्रैन से बिहार से सूरत ले गया वापसी में इटारसी जीआरपी क्षेत्र में उतरकर एक खेत में उसकी हत्या करने के बाद इसे आत्महत्या दिखाने के लिये पत्नी की लाश को रेल्वे ट्रैक पर रख कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने महिला का शव रेल्वे ट्रैक से दो टुकड़ो में बरामद किया था। आरोपी पति ने पत्नि पर चरित्र संदेह और दहेज की मांग को लेकर हत्याकांड को अंजाम दिया था। पत्नि पर शंका करने वाले वाला पति उसे अपने अपने साथ ट्रेन से भुसावल से इटारसी इलाके में लेकर आया। एक स्टेशन पर दोनों उतर गए। यहां पर पति ने पत्नी को मौत को घाट उतार दिया। हत्या को हादसा अथवा आत्महत्या का रूप देने के लिए उसने शव को पटरी के बीच में रख दिया। कुछ देर बाद महिला के शव पर से ट्रेन निकल गई। घटना की जांच करते हुए जीआरपी आरोपी पति तक पहुंची तथा उसे गिरफ्तार कर लिया है। जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार इटारसी स्टेशन के पास स्थित रेल्वे स्टेशन पगढ़ाल के पास बीती 16 जून को एक महिला की लाश के दो टुकड़े पटरी पर मिले थे। मामला कायम कर शव को पीएम के लिये शासकीय अस्पताल इटारसी मे मरचुरी रूम मे रखवाते हुए आगे की जॉच शुय की गई। शुरूआती तौर पुलिस को रेल कटिंग का मामला लगा लेकिन घटनास्थल पर की गई आगे की छानबीन में पुलिस को मामला संदिग्ध नजर आया। पुलिस को मौके से एक महिला का पासपोर्ट साइज का फोटो मिला। टीम ने भुसावल में तस्दीक की, वहॉ से पता चला कि भुसावल स्टेशन से फोटो में नजर आ रही महिला अपने पति के साथ ट्रेन में सवार हुई थी। इसके बाद पुलिस ने टीमें सूरत,भुसावल एवं बिहार भेजी गई। बिहार गई पुलिस टीम की कोशिशो से मृतक महिला की पहचान रागिनी कुमारी (22) पुत्री सुलेखा देवी,निवासी मोहनपुर, सलिग्रामी जिला बेगूसराय बिहार के रुप में हुई। उसके परिवार वालो ने पुलिस को बताया की रागिनी का पति रूपेश यादव निवासी ग्राम पेजना,जिलापटना बिहार सूरत मे एक कपड़ा फेक्ट्री मे काम करता था,वह रागिनी को अपने साथ सूरत लेकर गया है। इसके बाद पुलिस का शक पति पर गहरा गया। काफी मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस टीमो ने मृतिका रागिनी के पति रूपेश यादव को बख्तियारपुर,जिला पटना बिहार से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि 15 जून को वो अपनी पत्नी रागिनी को अपने ससुराल बिहार छोड़ने के लिये सूरत से वापस लौट रहा था। भुसावल मे एक दिन रुकने के बाद 16 जून को दोनों 11 बजे ट्रेन भुसावल कटनी पैसेंजर मे सतना जाने के लिए बैठ गए। जब ट्रेन रेलवे स्टेशन पगढाल पहुंची तब रूपेश अपनी पत्नी रागिनी को लेकर सामान सहित स्टेशन पगढाल पर उतर गया और स्टेशन के पास पटरी किनारे झाड़ियो के पास खेत मे जाकर शराब पी। उसके बाद रागिनी से अपने मायके से बाइक और 25 हजार की नगदी लाने के साथ ही दो लड़को से बातचीत और उनसे प्रेम-प्रसंग चलने की बात को लेकर विवाद करने लगा। विवाद बढ़ने पर पति रूपेश ने गुस्से में आकर रागिनी की गला दबाकर हत्या कर दी। उसकी मौत के बाद पहचान छिपाने के लिये ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी के नीचे पत्नि रागिनी की लाश को डाल दिया जिससे उसका शव ट्रेन से कटकर क्षतविक्षात हो गया। इसके बाद पति रूपेश ने रागिनी के पर्स से उसका आधार कार्ड,फोटो निकाला और वहां से भागकर पहले सूरत और फिर सूरत से अपने गांव बिहार चला गया। मामले में मृतिका के नवविवाहिता होने से मामले की जांच उप पुलिस अधीक्षक रेल इटारसी द्वारा की जा रही है। आरोपी पति की गिरफ्तारी के बाद प्रकरण में हत्या सहित दहेज प्रताड़ना की धारा का इजाफा किया जावेगा। जुनेद / 26 जून