राज्य
27-Jun-2025
...


पटना,(ईएमएस)। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सुपुत्र और पार्टी से निष्कासित पूर्व मंत्री तेज प्रताप ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि मैं लालू प्रसाद यादव का उत्तराधिकारी हूं, इसलिए लोग उन्हें टारगेट कर रहे हैं। अनुष्का यादव से कथित रिलेशन को लेकर चर्चा में आने के बाद पार्टी और परिवार से बेदखल हुए तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि किंगमेकर की भूमिका में वह खुद रहेंगे। बता दें कि तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट से पिछले महीने अनुष्का यादव नाम की लड़की के साथ फोटो पोस्ट हुआ था। इसमें दोनों के 12 साल से रिलेशनशिप में होने का दावा किया गया था। कुछ देर बाद यह पोस्ट डिलीट हो गया और एक नए पोस्ट में तेज प्रताप की ओर से अकाउंट हैक होने का दावा किया गया था। हालांकि, कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर तेज प्रताप और अनुष्का के कई फोटो वायरल होने लग गए। इसके अगले दिन लालू यादव ने अपने बड़े बेटे को आरजेडी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया।एक इंटरव्यू में तेज प्रताप यादव ने कहा, जो लोग मुझे टारगेट कर रहे हैं, वो जानते हैं कि दूसरा लालू यादव यही है। उनके जैसी ही आवाज निकलती है, ठेठ अंदाज है और जमीन से जुड़े हुए हैं। कई लोगों ने ऐसा कहा भी है। उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों को यह खटकता भी है। तेज प्रताप ने खुद को जमीन से जुड़ा हुआ आदमी बताते हुए कहा कि वह धरातल के मुद्दों को उठाते हैं और किसी से डरते नहीं हैं। उनके पिता लालू का भी वही अंदाज रहा है। इसलिए बेटे का भी वैसा ही अंदाज होना चाहिए। अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को लेकर उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री बनें अच्छी बात है, हमारा पूरा सपोर्ट उनके लिए है। आरजेडी से निष्कासित किए जाने को तेज प्रताप यादव ने साजिश करार दिया। उन्होंने सवाल किया कि सिर्फ उन्हें ही क्यों टारगेट किया गया, जबकि आरजेडी में और भी लोग हैं जिनसे पार्टी को नुकसान हो सकता है। उन्होंने अपने भाई, माता-पिता या परिवार के किसी भी सदस्य पर साजिश रचने का आरोप नहीं लगाया। मौजूदा हालातों पर बोलते हुए लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने कहा कि अभी थोड़ी उथल-पुथल है। वह हालात को संभालने में लगे हुए हैं। तेजस्वी अपना काम कर रहे हैं। उन्हें किसी से रिश्ते खराब नहीं करने हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव से वीडियो कॉल पर बातचीत होने पर उन्होंने कहा कि उनसे पारिवारिक और व्यक्तिगत संबंध हैं। राजनीति में अपने लोग मदद करते ही हैं। वीरेंद्र/ईएमएस/27जून2025