राज्य
27-Jun-2025
...


- काफिले की गाड़ियों में भरा पानी मिला डीजल रतलाम (ईएमएस)। रतलाम में शुक्रवार को रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट कॉन्क्लेव- एमपी राइज 2025 का आयोजन किया जा रहा है । कॉन्क्लेव में सीएम डॉ मोहन यादव के काफिले के लिए इंदौर से आई 19 इनोवा कार गुरुवार रात पंप से डीजल भरवाने के बाद कुछ दूरी पर जाकर एक के बाद एक बंद हो गईं। इससे हड़कंप मच गया। गाड़ियों के टैंक खोलकर देखे गए तो उनमें डीजल के साथ पानी निकला। रात में ही अफसर मौके पर पहुंचे। पेट्रोल पंप को सील कर दिया। फिर इंदौर से दूसरी गाड़ियों का अरेंजमेंट किया गया। दरअसल, शुक्रवार को आयोजित हो रही कॉन्क्लेव के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी गुरुवार दिनभर से इसके लिए तैयारियों में जुटे थे। इसी के मद्देनजर पुलिस ने सीएम कारकेट का ट्रायल भी किया गया था ।