भोपाल (ईएमएस)। प्रदेश कांग्रेस के विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने एस आर एस बुलेटिन22के खुलासे पर चिंता जाहिर की है।जिसके अनुसार शिशु मृत्यू दर में मप्रनबर वन बना हुआ है। गुप्ता ने जानना चाहा है कि हर साल 4500 करोड़ का बजट कहां चला जाता है? सीएजी हर साल पोषण घोटाला उठाती है बताती है कि किस तरह करोड़ों रुपया पोषण माफिया डकार जाता है लेकिन किसी पर कोई कार्रवाई नहीं होती।जिस सीएजी ने 2013 में तहलका मचाया था उसकी रिपोर्ट मध्य प्रदेश में धूल खाती हैं ।गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक हजार में 40 बच्चे अपना पहला जन्मदिन नहीं मना पाते फिर भी सरकार को लाज नहीं आती । सरकार खुद इतनी कुपोषित और बीमारू है कि मातृत्व लाभ का पैसा अफसरों के पेट में गायब हो जाता है। गुप्ता ने कहा कि शहरों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में शिशु मृत्यू दर लगभग डेढ़ गुना ज्यादा है।इसका मतलब है गरीबों और वंचितों के हित का पैसा प्रभावी लोग लूट रहे हैं यह चितनीय है। सरकार कह रही है अब वह केरल की तर्ज पर काम करेगी,सवाल यह है कि अब तक उसे किसने रोका था? ईएमएस / 27 जून 25