क्षेत्रीय
27-Jun-2025
...


दोनों ने सबसे पहले अपने माता पिता से शादी करने की माँगी थी अनुमति, नहीं देने पर किया प्रेम विवाह हम दोनों वयस्क, हमे अपना जीवन साथी चुनने का अधिकार गुना (ईएमएस)। जिले के कुम्भराज और सागर निवासी एक प्रेमी युगल शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और सुरक्षा की मांग को लेकर आवेदन सौंपा। युवक-युवती ने बताया कि वे दोनों बालिग हैं और परस्पर एक-दूसरे को लंबे समय से पसंद करते हैं। अब उन्होंने विवाह करने का फैसला लिया है, लेकिन उनके इस निर्णय को लेकर परिवार और समाज के कुछ प्रभावशाली लोग, जिनमें एक बड़ा राजनीतिक चेहरा भी शामिल है, दबाव बना रहे हैं। जिससे उनकी जान को खतरा बना हुआ है। अपने अधिवक्ता मोहर सिंह लोधी एवं अधिवक्ता संदेश अग्रवाल के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने लिखित आवेदन देते हुए एसपी अंकित सोनी से दोनों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। युवती ने स्पष्ट कहा कि वह पूरी तरह से बालिग है और अपनी इच्छा एवं भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों के तहत अपने प्रेमी युवक के साथ विवाह करना चाहती है तथा उन्हीं के साथ रहना चाहती है। उन्होंने शुकवार को मंदिर में विवाह भी कर लिया है लेकिन उसे आशंका है कि सामाजिक और पारिवारिक दबाव के कारण दोनों को मानसिक, सामाजिक और संभवत: शारीरिक नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा सकती है। प्रेमी युगल ने पुलिस अधीक्षक से अपील की कि उन्हें आवश्यकतानुसार पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए ताकि वे स्वतंत्र रूप से अपने जीवन का निर्णय ले सकें। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि यदि समय रहते उन्हें सुरक्षा नहीं मिली तो हालात बिगड़ सकते हैं और कोई अप्रिय घटना घट सकती है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित विरोधी पक्षों की होगी। एसपी कार्यालय में आवेदन देने के दौरान युवती काफी भावुक नजर आई, वहीं युवक शुभम ने भी कहा कि वे दोनों व्यस्क हैं और कानूनी रूप से विवाह करने के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र हैं। फिलहाल, पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर जांच व आवश्यक कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मामला अब प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद चर्चा में बना हुआ है।- सीताराम नाटानी (ईएमएस)