ग्वालियर ( ईएमएस ) | नगर निगम ग्वालियर द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत प्राकृतिक जल संरचनाओं को पुनर्जीवित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत दशकों पुरानी बावड़ी, कुआं, तालाब तथा अन्य जल स्रोतों की सफाई का काम किया जा रहा है। अभियान अंतर्गत दिनांक 28 जून को विभिन्न स्थानों पर कुओं एवं बावडियों पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत बावड़ी, कुऐं एवं तालाबों पर सफाई अभियान दिनांक 28 जून 2025 सुबह 7 बजे से संचालित किया जाएगा। जिसमें दक्षिण विधानसभा अंतर्गत हनुमान बांध के सामने, डॉक्टर कौल हॉस्पीटल के पास नया बाजार एवं ग्वालियर विधानसभा अंतर्गत चामुण्डा माता मंदिर के पीछे सागरताल पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।