व्यापार
27-Jun-2025


ऑयल एंड गैस शेयर्स चढ़े, रियल्टी गिरे मुंबई(ईएमएस)। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार, 27 जून को सेंसेक्स 303 अंक चढक़र 84,059 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 89 अंक की तेजी रही, ये 25,638 पर पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट रही। एशियन पेंट्स का शेयर 3.1 प्रतिशत चढ़ा। वहीं, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावर ग्रिड सहित कुल 11 शेयरों में 1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही। एक्सिस बैंक और इटरनल के शेयर्स 1 प्रतिशत गिरे। निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में तेजी और 20 में गिरावट रही। एनएसई के ऑयल एंड गैस सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.19 प्रतिशत की तेजी रही। फार्मा, मेटल और हेल्थकेयर भी ऊपर बंद हुए। रियल्टी में 1.55 प्रतिशत की गिरावट रही। विनोद उपाध्याय / 27 जून, 2025