रायपुर,(ईएमएस)। 48 वी अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल योगा प्रतियोगिता-2025 का आयोजन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल के मंडल मुख्यालय रायपुर मे 26 जून 2025 से 28 जून 2025 तक डब्लुआरएस रेलवे कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन मे किया गया है। इस प्रतियोगिता मे क्षेत्रिय रेलों एवं रेलवे सुरक्षा विशेष बल सहित 14 टीमो के 65 बल सदस्यों ने भाग लिया। दिनांक 28.06.2025 को समय 18.00 बजे प्रतियोंगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथी मुन्नवर खुर्शीद, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त , बिलासपुर विशिष्ट अतिथि दयानंद मंडल रेल प्रबंधक रायपुर थे। कार्यक्रम में रमन कुमार, वरि. मंडल सुरक्षा आयुक्त, रायपुर , वी.के.लांजीवार सहायक सुरक्षा आयुक्त, रायपुर, संदीप डी. खिरटकर, सहायक सुरक्षा आयुक्त और अन्य शाखा अधिकारी उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता की विनर दक्षिण रेलवे रही तथा मध्य रेलवे ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। समापन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के द्वारा योग के लाभ पर प्रकाश डाला गया और सभी बल सदस्यों को अपने जीवन में योग अपनाने का सुझाव दिया गया। सत्यप्रकाश/किसुन/28 जून 2025