फिल्मों में मददगार, लेकिन एक्टर्स के लिए खतरा भी मुंबई (ईएमएस)। अभिनेता करण टैकर का मानना है कि एआई एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काफी मददगार साबित हो रहा है, लेकिन यह एक्टर्स के लिए एक बड़ा खतरा भी बन सकता है। टैकर इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स 2 की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के इस्तेमाल और इसके खतरों पर बात की। उन्होंने कहा कि एआई की वजह से फिल्मों में वीएफएक्स के जरिए धमाकों जैसे मुश्किल सीन भी बहुत आसान हो गए हैं, और अब यह तकनीक हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुकी है। अपनी सीरीज के बारे में बात करते हुए करण ने बताया कि स्पेशल ऑप्स 2 की कहानी मुख्य रूप से साइबर क्राइम पर आधारित है, जिसमें एआई का भी छोटा-सा हिस्सा शामिल है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनके दो विज्ञापन एआई की मदद से बनाए गए थे। करण ने एक खास अनुभव भी साझा किया, जिसमें निर्देशक नीरज पांडे ने उन्हें एक तीन मिनट की शॉर्ट फिल्म दिखाई। इस फिल्म में सभी किरदार पूरी तरह से एआई और कंप्यूटर प्रॉम्प्ट्स से बनाए गए थे। करण ने कहा कि यह इतना असली लग रहा था कि उन्हें यकीन नहीं हुआ। इस अनुभव ने उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया कि भविष्य में अभिनेताओं की जरूरत कम हो सकती है, क्योंकि तकनीक से पूरी फिल्म बनाना संभव हो जाएगा। उन्होंने इस बदलाव के दौर में सभी को सतर्क रहने की सलाह दी। इसके साथ ही करण ने हाल ही में अपने साथ हुए एक साइबर फ्रॉड का किस्सा भी साझा किया। उन्होंने बताया कि उन्हें एक फर्जी कॉल आया था जिसमें कहा गया कि उनका निवेश मैच्योर हो गया है और टैक्स डिटेल्स भेजनी होंगी। कॉल करने वालों के पास उनके फंड की पूरी जानकारी थी, जिससे यह धोखा और खतरनाक बन गया। करण ने कहा कि ऐसे मामलों से बचने के लिए सावधानी और जागरूकता जरूरी है। गौरतलब है कि स्पेशल ऑप्स 2 एक एक्शन और जासूसी थ्रिलर सीरीज है, जिसका पहला सीजन 2020 में आया था और जिसे नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया है। सुदामा/ईएमएस 30 जून 2025