मनोरंजन
16-Jul-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। अभिनेता रवि किशन फिल्म ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ में अब एक नए रूप में नजर आएंगे। पहली बार वे पगड़ी बांधकर एक सरदार की भूमिका निभा रहे हैं, जो उत्तर भारत में गहरी सांस्कृतिक और भावनात्मक पहचान रखता है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रवि किशन ने इस नए किरदार को लेकर अपने उत्साह और व्यक्तिगत जुड़ाव को साझा किया। उन्होंने कहा कि यह रोल उनके लिए बेहद खास है क्योंकि उनकी लोकसभा सीट गोरखपुर सहित पूरे बिहार और यूपी में बड़ी संख्या में सरदार समुदाय रहता है। उन्होंने बताया, “गोरखपुर में 20–25 हजार से ज्यादा की आबादी है और दर्जनों गुरुद्वारे हैं। वहां की पूरी कम्युनिटी बहुत खुश है और अब पूरा उत्तर भारत मुझे एक सरदार के रूप में देखेगा।” रवि किशन का यह किरदार उनके बहुआयामी करियर में एक नया अध्याय जोड़ता है। भोजपुरी, हिंदी, तेलुगु और दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपनी मजबूत उपस्थिति और अलग-अलग भूमिकाओं में गहराई से उतरने के लिए वे जाने जाते हैं। गंभीर ड्रामा हो या एक्शन या फिर कॉमेडी हर शैली में उन्होंने अपनी पहचान बनाई है। दिलचस्प बात यह भी है कि ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ में उनका यह किरदार शुरुआत में अभिनेता संजय दत्त के लिए लिखा गया था। इस बारे में रवि किशन ने कहा, “संजू बाबा को पहले ये रोल करना था, लेकिन वो नहीं हो पाया। जब अजय सर ने मुझे ऑफर किया तो मैं वाकई बहुत टेंशन में आ गया। डर लगा कि ये कैसे होगा। लेकिन अजय सर ने मुझ पर भरोसा जताया और कहा ‘रवि, तू कर लेगा’। उसी भरोसे ने मुझे ये रोल करने की ताकत दी।” फिल्म को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें कॉमेडी का एक अलग अंदाज होगा, जिसमें सिर्फ हंसी नहीं बल्कि एक दिल छू लेने वाली कहानी भी है। उन्होंने कहा, “कॉमेडी तो बहुत देखी है, लेकिन इस फिल्म में एक अलग तरह की कॉमेडी है जहां कहानी आपके दिल को छू जाती है। ये फिल्म सिर्फ हंसाएगी नहीं, बल्कि भीतर तक असर करेगी।” उन्होंने स्क्रिप्ट की भी तारीफ करते हुए कहा कि इसमें ह्यूमर और इमोशन का बेहतरीन संतुलन है और फिल्म के किरदार व कहानी दर्शकों के दिल में लंबे समय तक बनी रहेगी। सुदामा/ईएमएस 16 जुलाई 2025