मनोरंजन
16-Jul-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। अपकमिंग फिल्म धुरंधर का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। इसके बाद अभिनेता अर्जुन रामपाल दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, जिसे देखकर उन्होंने निर्देशक आदित्य धर को गले लगाकर अपनी खुशी जाहिर की। अर्जुन ने कहा कि यह फिल्म उनकी अब तक की फिल्मों से बिल्कुल अलग है और ऐसा अनुभव उन्होंने पहले कभी नहीं किया। अर्जुन रामपाल ने बताया कि फिल्म को बनाने से पहले निर्देशक और पूरी टीम ने काफी रिसर्च की है। उन्होंने कहा, “फिल्म को बेहद अनोखे अंदाज में पेश किया गया है। हर एक सदस्य ने अपने काम में दिल से मेहनत की है।” अर्जुन इस फिल्म में एक ग्रे किरदार निभा रहे हैं, जिसमें अच्छे और बुरे दोनों रंग नजर आएंगे। फर्स्ट लुक में अर्जुन रॉ लुक, घनी दाढ़ी और विंटेज मेटैलिक शेड्स में दिखाई दे रहे हैं। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मेरे किरदार में गुस्सा है, साथ ही सही और गलत का टकराव भी। यह दर्शकों के लिए नया अनुभव होगा। आदित्य धर ने इस कहानी को शानदार अंदाज में पर्दे पर उतारा है और हर किरदार को अलग और दमदार रूप में दिखाया है।” फिल्म धुरंधर में अर्जुन रामपाल के साथ रणवीर सिंह, आर माधवन, संजय दत्त और अक्षय खन्ना भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्तों की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें एक खुफिया मिशन के तहत पाकिस्तान के एक खतरनाक आतंकी को खत्म करने की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है, जिन्होंने इसकी कहानी भी लिखी है। इसके निर्माता आदित्य धर, ज्योति देशपांडे और लोकेश धर हैं। ‘धुरंधर’ को जियो स्टूडियोज पेश कर रहा है। सुदामा/ईएमएस 16 जुलाई 2025