क्षेत्रीय
30-Jun-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। बैरसिया थाना क्षेत्र के एक गांव में कल शाम बारिश में रविवार को अपने दोस्तों के साथ नहाने गये एक किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने तालाब में बच्चे की सर्चिंग करते हुए काफी मशक्कत के बाद सोमवार सुबह शव बरामद कर उसे पानी से बाहर निकाला। थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक संभू खान ग्राम ललरिया निवासी अपने परिवार के साथ रहते हैं। रविवार शाम गांव में बारिश होने के दौरान उनका 13 साल का बेटा तोहिद आसपास के बच्चों के साथ बारिश में नहाने के लिए चला गया था। वह दोस्तों के साथ गांव में बने तालाब में नहाने पहुंचा, तालाब में नहाते समय वो गहरे पानी में जाने से डूब गया। वहीं बरसात के चलते उसके साथ गये बच्चो का उस पर ध्यान नहीं गया और सभी बाद में वापस लौट आये। गांव लौटे दोस्तों ने उसके संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। इधर देर शाम तक जब बेटा घर नहीं लौटा तब परिवार वालो ने उसकी खोजबीन शुरु की। परिजन उसे तलाश करते हुए तालाब पर पहुंचे। जहां तालाब किनारे तोहिद की चप्पल रखी नजर आई। अनहोनी आंशका के चलते इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बाद में मौके पर पहुचीं पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू शुरू करते हुए तालाब के पानी में किशोर की सर्चिंग शुरु की। वहीं घटना की खबर लगते ही एसडीएम और तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए थे। रविवार रात दो बजे तक की गई सर्चिंग के दौरान नाबालिग का कुछ पता नहीं चला। सोमवार सुबह एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने दोबारा बच्चे की तलाश शुरु की। काफी प्रयासो के बाद दोपहर के समय नाबालिग का शव पानी से बाहर निकाल लिया गया। मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है। जुनेद / 30 जून