- बाद में शादी करने के ऐवज में की 10 लाख की डिमांड - भोपाल में जीरो पर दर्ज हुई एफआईआर, नर्मदापुरम भेजी गई केस डायरी भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल की गांधी नगर थाना पुलिस ने एक युवक की शिकायत पर प्रदेश में अपनी तरह का संभवत पहली और चौकांने वाली एफआईआर दर्ज की है। पीड़ित 27 साल के युवक ने अपनी शिकायत में बताया की उसकी अपने एक दोस्त से अंतरंग संबध थे। दोस्त ने उससे जेंडर चेंज करवाने पर शादी करने का वादा किया, उसके कहने पर उसने जेंडर चेंज करवाया। लेकिन इसके बाद उसका दोस्त शादी करने के ऐवज में 10 लाख रुपए की डिंमाड करने लगा। रकम नहीं देने पर उसने संबध खत्म करते हुए ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया है। पीड़ित ने कई जगह पर शिकायत की लेकिन सुनवाई न होने पर उसने भोपाल पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर अपनी व्यथा सुनाते हुए न्याय दिलाने की मांग की। जॉच के बाद गांधीनगर थाने में आरोपी शुभम यादव के खिलाफ जीरो पर एफआईआर दर्ज कर मामले की केस डायरी घटनास्थल से संबंधित नर्मदापुरम क्षेत्र भेजी जायेगी, जहां असल कायमी कर आगे की जांच की जायेगी। पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसकी बहन का ससुराल नर्मदापुरम में है। वह अक्सर वहॉ आजा जाता रहता था, बहन के मकान के पड़ोस में ही रहने वाले शुभम यादव से पहले उसकी दोस्ती हुई थी। इसके बाद साल 2021 में दोनों रिश्ते में आ गए। पीड़ित का आरोप है, की आरोपी ने पहले एक होटल में उससे संबंध बनाए। फिर उसके बैंक खाते से करीब 6 लाख रुपए निकलवा लिए। इसके बाद शुभम ने उसे जेंडर चेंज करवाने के लिए दबाव बनाया। 18 नवंबर 2024 को इंदौर के खजराना के एक निजी अस्पताल में उसका ऑपरेशन करवा दिया। जेंडर चेंज करवाने के बाद 25 दिसंबर 2024 को आरोपी ने उसे नर्मदापुरम बुलाया। यहां फिर संबंध बनाए। इसके बाद से आरोपी ने शादी करने से पहले तो मना किया बाद में शादी करने के ऐवज में 10 लाख रुपए की मांग करने लगा और बदनाम करने की धमकी देने लगा। पीड़ित की शिकायत पर गांधीनगर थाने में जीरो पर शिकायत दर्ज की गई। अब इस मामले को संबंधित क्षेत्र नर्मदापुरम भेजा जाएगा, जहां आगे की जांच होगी। जुनेद / 2 जुलाई