- अलसुबह स्कूल वैन भी इसी जगह हुई थी हादसे की शिकार भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के सुभाष नगर आरओबी पर प्रभात नगर से एमपी नगर की ओर जाने वाले ब्रिज पर मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एक तेज रफ्तार एसयूवी कार अचानक डिवाइडर से टकराकर अनियत्रिंत होकर पलट गई। इसी स्थान पर बुधवार करीब सुबह 8 बजे एक स्कूली वैन डिवाइडर से टकरा गई। वैन में स्कूली बच्चे सवार थे। सोशल मीडिया पर हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक क्रेटा कार ब्रिज पर तेज रफ्तार में दौड़ती दिखाई दे रही है। पीछे चल रहे राहगीर इसका वीडियो बना रहे थे। तभी कार कुछ दूरी पर जाने के बाद डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और डिवाइडर से टकराने के बाद कार के अगले दो पहिए निकलकर बाहर आ गए थे। वहॉ से गुजर रहे अन्य वाहन चालको ने जैसे-तैसे कार में फंसे तीन लोगों को बाहर निकालकर इलाज के लिये जेपी अस्पताल पहुंचाया। गनीमत रही की किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। कार में टैक्सी नंबर प्लेट लगी थी। वहीं एक स्कूल वैन बुधवार सुबह इसी स्थान पर डिवाइडर से टकरा गई। कहा जा रहा है की बरसात के चलते वैन के शीशे पर फॉग जम गई थी, जिससे चालक को रोड नहीं दिख पायाई। स्पीड अधिक न होने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और वैन डिवाइडर से टकराने के बाद रुक गई थी। जुनेद / 2 जुलाई