जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने एफआईआर निरस्त करने की मांग की, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप बालाघाट (ईएमएस). अशोकनगर जिले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज एफआईआर का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। बालाघाट जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजय उइके ने इसे राजनीति से प्रेरित बताते हुए भाजपा पर दबाव बनाकर झूठे शपथ पत्र के आधार पर एफआईआर दर्ज कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर एफआईआर को निरस्त करने की मांग की है। सोमवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए संजय उइके ने कहा कि यह पूरी तरह से भाजपा की साजिश है। उन्होंने बताया कि 10 जून को अशोकनगर में एक युवक ने भाजपा कार्यकर्ता पर मारपीट व गंदगी खिलाने का आरोप लगाया था। पीडि़त पक्ष ने कलेक्टर की जनसुनवाई में भी अपनी बात रखी थी और फिर पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी के क्षेत्रीय दौरे के दौरान उनसे मुलाकात कर पूरा मामला बताया था। उइके ने कहा कि पीसीसी अध्यक्ष ने कलेक्टर से चर्चा कर न्यायसंगत कार्रवाई का आश्वासन दिया था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में प्रसारित हुआ। इसके बाद, भाजपा ने दबाव बनाकर पीडि़त युवक से झूठा शपथ पत्र दिलवाया और उसी आधार पर जीतू पटवारी पर एफआईआर दर्ज करा दी गई, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रोटोकॉल उल्लंघन पर भी जताई नाराजगी जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर प्रोटोकॉल नियमों के उल्लंघन का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि लालबर्रा क्षेत्र में एक सामुदायिक भवन के लोकार्पण कायक्रम में स्थानीय विधायक अनुभा मुंजारे का नाम आमंत्रण पत्र में नियमानुसार नहीं रखा गया, जो कि सरासर प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। कांग्रेस इस प्रकार की राजनीति की निंदा करती है। उइके ने प्रशासन से मांग की है कि उक्त मामले में निष्पक्ष जांच कर पीसीसी अध्यक्ष पर दर्ज एफआईआर को तत्काल निरस्त किया जाए। भानेश साकुरे / 30 जून 2025