01-Jul-2025


इन्दौर (ईएमएस) मध्यप्रदेश में इन्दौर एमजीएम मेडिकल कालेज की एसआर लेब के 21 केंद्रों को ऐक्सिलेन्स सर्विस में पहला स्थान मिला है। इंदौर एसआर लेब 72 केंद्रों की मॉनिटरिंग करती है, उससे जुड़े इन केंद्रों में से 21 केंद्रों को फाइव स्टार रेटिंग मिली है। बता दें कि प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और इंदौर की कुल चार एसआर लेब हैं। एसआर लेब (स्टेट रेफरेंस लेबोरेटरी) के अंतर्गत संचालित आईसीटीसी केंद्रों को क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम (क्यूएमएस) एक्सीलेंस (कोए) में सर्विस सर्टिफिकेशन में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त इन 21 केंद्रों द्वारा एचआईवी एड्स के मरीजों के उपचार, कॉउंसलिंग, मॉनिटरिंग जैसे दायित्वों को गंभीरता के साथ पूरा किया और मरीजों में रोग से लड़ने-जीतने का विश्वास पैदा किया। इन 21 केंद्रों के इस काम की नेको (नेशनल एड्स कंट्रोल आर्गेनाइजेशन) और मध्यप्रदेश स्टेट एडस कंट्रोल सोसायटी मानिटरिंग करती है। आनन्द पुरोहित/ 01 जुलाई 2025