-बंगाल व मालदा पुलिस को लोकेशन देकर की कार्रवाई की मांग नई दिल्ली,(ईएमएस)। नई दिल्ली से गुवाहाटी जा रही ब्रह्मपुत्र मेल में लूटपाट की घटना सामने आई है। 2 एसी कोच में एक ब्लॉगर लुटेरों का शिकार हो गई। यह घटना तब हुई जब ट्रेन पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन स्टेशन पर रुकी थी। ब्लागर के मुताबिक ट्रेन में उसके अलावा अन्य यात्री भी लुटेरों का शिकार हुए हैं। यात्रियों ने इसकी शिकायत की है। मीडिया रिपोर्ट में यात्रा ब्लॉगर देवरानी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऊपर की बर्थ पर बैठा एक यात्री उनके पास आया और उनसे सीट को लेकर बात करने लगा। बातचीत में उसने उन पर कुछ नशीला पदार्थ स्प्रे किया। इसके बाद उन्हें कुछ समझ नहीं आया और वह बेहोश हो गई। जब उनकी आंख खुली तो उनका आईफोन 15प्रो मैक्स गायब था। उन्होंने बताया ब्रह्मपुत्र मेल में 2एसी कोच की टिकट बुक की थी उन्हें लगा कि यह कोच पूरी तरह सुरक्षित है। ट्रेन जब न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर रुकी, तो वह सो रही थी। मेरा फोन चार्ज होने के लिए तकिए के नीचे रखा था। देवरानी ने अपने फोन की लोकेशन को “फाइंड माय डिवाइस” ऐप से ट्रैक किया। पता चला कि उनका फोन पश्चिम बंगाल के मालदा में है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पश्चिम बंगाल पुलिस और मालदा पुलिस को टैग करके तुरंत कार्रवाई की मांग की। फोन की लाइव लोकेशन उपलब्ध होने के बावजूद पुलिस और आरपीएफ ने उनकी कोई मदद नहीं की। उन्होंने कहा कि रेलवे और पुलिस की लापरवाही ने उनकी परेशानी को और बढ़ा दिया है। सिराज/ईएमएस 01जुलाई25