-नीलामी में 1927 से 1936 के बीच लिखे गए पत्रों को शामिल किया गया नई दिल्ली,(ईएमएस)। भारतीय लेखक और नोबल पुरस्कार विजेता डॉ रबींद्रनाथ टैगार के पत्रों की नीलामी हुई, जिन्हें करीब 6 करोड़ रुपए में खरीदा गया। इतना ही नहीं खरीदार ने उनकी बनाई एक छोटी सी मूर्ति के लिए भी एक करोड़ रुपए से ज्यादा की कीमत चुकाई। यह नीलामी 26 और 27 जून को हुई थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक नीलामी में टैगोर द्वारा उनके करीबी सहयोगी, समाजशास्त्री, संगीतशास्त्री और विश्वासपात्र धुर्जति प्रसाद मुखर्जी को साल 1927 से 1936 के बीच लिखे गए पत्रों को शामिल किया गया था। इनमें से बारह पत्रों को अहम स्थानों जैसे विश्व-भारती, उनके उत्तरायण स्थित निवास, दार्जिलिंग के ग्लेन ईडन और यहां तक कि उनके हाउसबोट पद्मा से लिखा गया था। इस नीलामी में पांडुलिपियां भी शामिल थीं। नीलामी कराने वाली एजेंसी के चीफ मार्केटिंग अधिकारी ने कहा कि यह सिर्फ एक साहित्यिक संग्रह नहीं है यह नोबेल पुरस्कार विजेता का उनके अपने शब्दों में लिखा आत्म-चित्र है। इस पत्राचार में दार्शनिक विचारों, कलात्मक चर्चाओं से लेकर गहरे व्यक्तिगत भावनाओं तक की झलक मिलती है। टैगोर के पत्र कभी-कभी बाजार में आते हैं। इतना व्यापक और बौद्धिक रूप से गहरा संग्रह अत्यंत दुर्लभ है। टैगोर के अहम पत्राचार का अधिकांश हिस्सा संस्थागत अभिलेखागार में संरक्षित है, जिससे सार्वजनिक डोमेन में ऐसे प्रस्ताव अत्यंत असामान्य हो जाते हैं। नीलामी कराने वाली एजेंसी के मुताबिक यह कलेक्शन एक निजी संग्रहालय से आया है, जिसमें विस्तृत जानकारी दी गई है। इस सेट में शामिल कई पत्र पहले ही प्रमुख पत्रिकाओं और पुस्तकों में प्रकाशित हो चुके हैं। नीलामी में पेश किए गए 35 हस्तलिखित पत्रों और 14 लिफाफों को करीब 5.9 करोड़ रुपए में बेचा गया। यह पत्रों की अपने आप में दूसरी सबसे महंगी नीलामी है। पत्रों के अलावा नीलामी में टैगोर द्वारा बनाई गई एकमात्र ज्ञात मूर्ति ‘द हार्ट’ भी शामिल थी। माना जाता है कि यह मूर्ति टैगोर के भाई ज्योतिरिंद्रनाथ की पत्नी कादंबरी देवी को समर्पित थी। यह मूर्ति क्वार्टजाइट से बनी है और 1883 में कर्नाटक के कारवार में ठहरने के दौरान बनाई गई थी। इसे करीब 1.04 करोड़ में बेचा गया। उस समय टैगोर की उम्र सिर्फ 22 साल थी। ये पत्र और मूर्ति 77 वस्तुओं के एक बड़े संग्रह का हिस्सा थी। टैगोर के पत्रों ने सबसे ऊंची बोली लगाई, जबकि दूसरी सबसे महंगी वस्तु एमएफ हुसैन की मदर टेरेसा शृंखला की एक पेंटिंग थी, जिसे करीब 3.80 करोड़ में बेचा गया था। सिराज/ईएमएस 01जुलाई25