खेल
01-Jul-2025


बर्मिघंम (ईएमएस)। यहां के एजबेस्टन मैदान मैदान पर भारतीय टीम ने बुधवार से होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए जमकर अभ्यास किया। इस दौरान खिलाड़ी दो रंग की गेंदों से अभ्यास करते दिखे। जसप्रीत बुमराह आधा सफेद और आधा लाल रंग की गेंद से गेंदबाजी की. इसके बाद टीम के अन्य गेंदबाजों ने भी दो रंगों की गेंद से गेंदबाजी की। भारतीय टीम जब से ही इंग्लैड दौरे पर आई है तभी से हर अभ्यास सत्र में एक से अधिक रंग वाली गेंदों से वह अभ्यास करती रही है। इसको लेकर टीम के सहायक कोच रेयान डेस्कोटे ने कहा कि दो रंग की गेंदों से अभ्यास करने से सीमित ओवरों के प्रारुप में खेलने की आदत वाली सफेद गेंद से खिलाड़ी को छुटकारा मिलता है क्योंकि उसे टेस्ट में लाल गेंद से खेलना होता है। डेस्कोटे ने साथ ही कहा कि वह गेंदबाजों को सीमित ओवरों वाले लाइन लेंथ की आदत में सुधार करना चाहते है और दो रंगों वाली गेंद को संकेत देने का सबसे आसान तरीका माना जाता है, रेयान ने आगे कहा कि हमारे खिलाड़ी आईपीएल के लंबे सत्र के बाद यहां आये हैं जिससे उन्हें सफेद गेंद की आदत पड़ गयी थी। इसलिए गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की देख रेख में गेंदबाज पिछले दो सप्ताही से अभ्यास में दो रंगों वाली गेंद का उपयोग कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि इससे तेज गेंदबाजों की लाइन व लैंथ लीड्स के मुकाबले अच्छी नजर आएगी। गिरजा/ईएमएस 01जुलाई 2025