राष्ट्रीय
01-Jul-2025
...


-80 से ज्यादा केस हैं दर्ज, करीब 36 धार्मिक उन्माद भड़काने के हैदराबाद,(ईएमएस)। तेलंगाना बीजेपी के फायरब्रांड नेता और गोशमहल से तीन बार विधायक रह चुके टी राजा सिंह ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। यह इस्तीफा तब दिया गया जब पार्टी राज्य में संगठनात्मक फेरबदल कर रही है और रामचंद्र राव को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की तैयारी है। टी राजा सिंह ने रामचंद्र के चयन को हैरान करने वाला बताते हुए पार्टी नेतृत्व पर दिशा से भटकने का आरोप लगाया। बता दें टी राजा सिंह का राजनीतिक जीवन विवादों और उग्र बयानों से भरा रहा है। 2009 में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) से पार्षद बनकर सियासत में आए 2013 में टीडीपी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की। हैदराबाद की हिंदू बहुल गोशमहल सीट से लगातार तीन बार विधायक चुने गए 2018 से 2023 तक राज्य विधानसभा में बीजेपी के इकलौते विधायक रहे लेकिन टी राजा की पहचान हिंदुत्ववादी छवि और विवादित बयानों से ज्यादा बनी। 2022 में स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के शो का विरोध करते हुए टी राजा सिंह ने पैगंबर मोहम्मद साहब पर विवादास्पद टिप्पणी की थी, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद बीजेपी ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था। हालांकि, 2023 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी में उनकी वापसी हुई और गोशमहल से फिर उम्मीदवार बनाए गए। तेलंगाना चुनाव में जब ओवैसी की पार्टी ने हैदराबाद की सभी सीटें जीतीं तो टी राजा अकेले बीजेपी नेता थे जिन्होंने एक सीट जीती थी। टी राजा पर 80 से ज्यादा केस दर्ज हैं, जिनमें से करीब 36 केस धार्मिक उन्माद भड़काने से संबंधित हैं। 2017 में पद्मावत फिल्म का विरोध करते हुए थिएटर जलाने की धमकी दी ओल्ड हैदराबाद को ‘मिनी पाकिस्तान’ बताया। राम मंदिर के लिए जान लेने-देने की बात कही। 2020 में फेसबुक और इंस्टाग्राम ने उन्हें बैन कर दिया था। 2019 में हैदराबाद पुलिस ने उन्हें राउडी शीटर घोषित किया था। 2023 में महाराष्ट्र के संभाजीनगर में भड़काऊ भाषण देने पर केस दर्ज किया गया था। कुछ समय पहले ही टी राजा सिंह ने तेलंगाना बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनने की इच्छा जताई थी, लेकिन पार्टी नेतृत्व द्वारा संभावित रूप से रामचंद्र राव को अध्यक्ष बनाए जाने की खबर के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे में उन्होंने लिखा कि यह चयन दिशाहीनता की ओर इशारा करता है, जबकि पार्टी सरकार बनाने के मुहाने पर है। सिराज/ईएमएस 01जुलाई25