01-Jul-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) मुखबिर सूचना पर पुलिस ने एमडी तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 10 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की।‌ मामला सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र का है।‌पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि उर्दू स्कूल के पास एक युवक ड्रग्स बेचने की फिराक में घूम रहा है। इस पर टीम ने तुरंत कार्रवाई करते आरोपी ऋतिक जोशी निवासी भोई मोहल्ला को गिरफ्तार कर उसके पास से 10 ग्राम ड्रग्स जब्त कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी खुद भी ड्रग्स के नशे का आदी है, जिसके चलते वह ड्रग्स सप्लाई करने लगा। फिलहाल पुलिस उससे ड्रग्स कहां से लाता और किन-किन लोगों को बेचता था इसकी पूछताछ कर जानकारी निकाल रही है। आनन्द पुरोहित/ 01 जुलाई 2025