01-Jul-2025
...


कर्म जीवन के डायरेक्टर है उन्हीं के अनुसार तय होती है हमारी भूमिका - मुनि संस्कार सागर महाराज भोपाल(ईएमएस)। संतों के सानिध्य में राजधानी के जैन मंदिरों में भक्ति की बयार बह रही है। धार्मिक अनुष्ठानों के साथ समाज के लोग तप, त्याग, संयम की साधना कर रहे हैं। आज मंदिरों में 22 वे तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ का मोक्ष कल्याणक श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया जाएगा । मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना के साथ निर्वाण लाडू अर्पित होंगे। प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया वही दूसरी और चातुर्मास कलश स्थापना की तैयारियों के बीच अष्टानिका पर्व पर मंदिरों में श्री सिद्ध चक्र महा मंडल विधान 3 जुलाई से प्रारंभ हो जाएंगे। आज श्री नेमीनाथ जिनालय में मुनि संस्कार सागर महाराज के सानिध्य में प्रभु नेमीनाथ का अभिषेक और विशेष आराधना की गई। मुनि श्री ने कहा जीवन में सबसे ज्यादा ईमानदार कर्म ही होते हैं, हम जीवन में जैसी क्रियाएं जैसा आचरण व्यवहार करेंगे वैसा अच्छा या बुरा परिणाम कर्म के आधार पर परिणाम निश्चित है। अर्थात हमारे जीवन की भूमिका कर्म प्रमुख डायरेक्टर के रूप में तय करते हैं। इसलिए जीवन को हमेशा सद व्यवहार के साथ जियो। जैसा व्यवहार हम अपने साथ चाहते हैं वैसा सदा दूसरों के साथ करो। धर्म सभा का संचालन ब्रह्मचारी शोभित भइया द्वारा किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष कोमलचंद जैन, कार्यकारिणी अध्यक्ष नेमीचंद जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तेज कुमार जैन तेजू भाई, मंत्री अजीत ट्रांसपोर्ट, सह सचिव राजेश जैन, छगन, कोषाध्यक्ष अजीत तलेनं, अजय धामंदा, राकेश टेलर, सुभाष निर्मल, यतेंद्र, योगेंद्र मनीष, अशोक, शुभम, धर्मेंद्र मांगीलाल, अभिषेक, राकेश जीजा, नीरज बैंक, राजुल महिला मंडल माधुरी जैन, रानी जैन, रजनी जैन, रचना जैन, रेखा जैन, गुंजा जैन, बिंदिया जैन, बुलबुल जैन, सोनम जैन, विनीत जैन, सर्वोदय बहू मंडल सोनाली जैन, नेहा जैन, नीतू जैन, श्री नेमिनाथ भक्तामर मंडल निर्मल जैन, राकेश जैन, टेलर राकेश, मनोज अमरावती, अजीत ट्रांसपोर्ट योगेंद्र प्रदीप जैन, मनीष जैन, जैन जागृति युवा मंच मंडल मनोज जैन, गंगोत्री जितेंद्र जैन विजय जैन संजय जैन प्रियंक जैन महावीर जैन पाठशाला परिवार तेज कुमार जैन, संयोजक सरोज जैन, नैंसी जैन, प्रियांशी जैन, हर्षिता जैन, योगिता जैन ,नमृता जैन चंद्रकांता जैन, सास बहू मंडल अनीता जैन रानी जैन तारा जैन बालिका मंडल आराध्या जैन, अनु, कुहू जैन, अन्वी जैन सहित मन्दिर समितियों के अध्यक्ष श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर कमेटी ट्रस्ट ,मुनि संघ सेवा समिति ,नेमिनाथ भक्तांमर मंडल, जैन जागृति युवा मंच, राजुल महिला मंडल, मरूदेवी मंडल, सर्वोदय बहु मंडल, पाठशाला परिवार, श्री नेमिनाथ सेवादल, वीरशासनम जिनशासन प्रभावना समूह, श्री विद्यासागर बालिका मंडल, के सदस्य मौजूद थे,,, अंशुल जैन / 01 / 01 2025