मौलाना तेजस्वी हमें बताइए कि क्या आपने कभी संविधान पढ़ा नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेसवार्ता के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। बीजेपी प्रवक्ता भाटिया ने तेजस्वी पर शरिया कानून को बढ़ावा देने और संविधान को कमजोर करने का आरोप लगाया। उन्होंने वक्फ संशोधन अधिनियम पर तेजस्वी की टिप्पणी की आलोचना कर उन पर और उनकी पार्टी पर संविधान का अनादर करने और सांप्रदायिक राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। बीजेपी प्रवक्ता भाटिया ने कहा कि बिहार में जो लोग खुद को समाजवादी कहते हैं, वे असल में नमाजवादी हो चुके हैं, जो अंबेडकर के संविधान को नहीं, बल्कि पूरे देश में शरिया कानून चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि अगर कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दलितों, महिलाओं और पिछड़े समुदायों को सशक्त बनाने के लिए काम कर रहा हैं तब विरोध कर रहे है। तेजस्वी यादव द्वारा वक्फ संशोधन कानून को खारिज करने की कथित टिप्पणी पर बीजेपी प्रवक्ता भाटिया ने पूछा, मौलाना तेजस्वी हमें बताइए कि क्या आपने कभी संविधान पढ़ा है? उन्होंने कहा कि जंगलराज बिल्कुल लालू और तेजस्वी जैसा होता है और जंगलराज का पहला नियम है, संविधान और कानून की धज्जियां उधेड़ दी जाती हैं। आशीष दुबे / 01 जुलाई 2025