प्रबंध संचालक ने कर्मचारियों को शॉल, श्रीफल एवं स्मृरति चिन्हा देकर किया सम्माेनित भोपाल (ईएमएस)। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के भोपाल स्थित प्रबंध संचालक कार्यालय में तीन कार्मिकों के सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्माएन समारोह आयोजित किया गया। कंपनी के अंतर्गत कार्यरत तीनों कार्मिकों क्रमशः राकेश नायक महाप्रबंधक, मनोज कुमार शर्मा उप महाप्रबंधक (सिविल) एवं ओमप्रकाश श्रीवास्तव, सहायक मानचित्रकर को 30 जून 2025 को सेवानिवृत्ति पर कंपनी मुख्या लय में विदाई समारोह आयोजित कर उनके स्वस्थ्य एवं सुखी जीवन की कामना की गई। इस अवसर पर कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने तीनों कार्मिकों को शाल, श्रीफल एवं स्मृाति चिन्हर भेंट कर उनका अभिनंदन किया और उनके दीर्घकालीन योगदान को रेखांकित किया । समारोह में प्रबंध संचालक ने कहा कि तीनों कार्मिकों ने तीन दशक से अधिक वर्षों तक कंपनी को अपनी सेवाएं पूरी निष्ठा और लगन से दीं, जो कंपनी में कार्यरत अन्य कार्मिकों के लिए प्रेरणास्रोत है। विदाई कार्यक्रम में तीनों कार्मिकों के परिवारजन भी विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिससे माहौल और भी आत्मीय एवं भावुक हो गया। इस दौरान सेवानिवृत्तै हुए कार्मिकों ने अपने कार्यालयीन अनुभवों तथा संस्म रणों को सुनाकर सभी को लाभांवित किया। धर्मेन्द्र, 01 जुलाई, 2025