01-Jul-2025


सिरोंज (ईएमएस)। सोमवार को एसडीएम हर्षल चौधरी द्वारा सहायक आपूर्ति अधिकारी एवं वेयरहाउसिंग के अधिकारियों के साथ पीडीएस के गोदाम का निरीक्षण किया गया। चावल, शक्कर, नामक आदि के स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया एवं गुणवत्ता की जांच की गई जो उचित पायी गई।संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द शासन की मंशा अनुरूप ३ माह के एडवांस राशन का वितरण करवाए जाने के निर्देश दिए गए। वर्तमान में सिरोंज ब्लॉक का राशन वितरण 80% से अधिक है। ईएमएस/सलमान खान/ 01 जुलाई 2025