01-Jul-2025
...


देहरादून (ईएमएस)। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री रवींद्र सिंह आनंद ने उत्तराखंड भाजपा में महेन्द्र भट्ट को पुनः प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय भाजपा में नेतृत्व की भारी कमी, आंतरिक कलह और नई सोच के अभाव को दर्शाता है। श्री आनंद ने कहा कि भाजपा ने एक बार फिर पुराने चेहरे पर भरोसा जताकर यह साबित कर दिया है कि पार्टी में न तो कोई नया विजन है और न ही साहसिक नेतृत्व उभारने की क्षमता। महेन्द्र भट्ट को पुनः प्रदेश अध्यक्ष बनाना भाजपा की बौखलाहट और आपसी फूट का प्रतीक है। यह वही चेहरा है जिसे जनता पहले ही नकार चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड की जनता अब ऐसे राजनीतिक खेलों को भलीभांति समझ चुकी है। ष्राज्य के युवाओं, महिलाओं, शिक्षकों और कर्मचारियों को अब दिखावे की नहीं, बल्कि नीतियों की राजनीति चाहिए। आम आदमी पार्टी इन मुद्दों पर प्रदेश में मजबूत जनाधार बना रही है। श्री आनंद ने कहा कि उत्तराखंड की जनता अब बदलाव की इच्छुक है। झूठे वादों, खोखले नारों और सत्तालोलुप राजनीति से जनता का मोहभंग हो चुका है। भाजपा अब केवल सत्ता बचाने की रणनीति में उलझी हुई है, जबकि आम आदमी पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार जैसे बुनियादी मुद्दों पर जनआंदोलन खड़ा कर चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की यह रणनीति जनता को भ्रमित करने का प्रयास है, लेकिन अब जनता पूरी तरह जागरूक हो चुकी है और किसी भी तरह के झूठे वादों के झांसे में आने वाली नहीं है। श्री आनंद ने यह भी कहा कि आगामी चुनावों में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की जनता के लिए एक व्यवहारिक, ईमानदार और विकासशील विकल्प बनकर उभरेगी। अब समय आ गया है कि उत्तराखंड झूठे वादों से बाहर निकलकर एक नये युग की ओर बढ़े। (फोटो-06) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/01 जुलाई 2025