01-Jul-2025


हाथरस (ईएमएस) l राष्ट्रीय स्वर्ण परिषद के अध्यक्ष पंडित पंकज धवरैय्या ने इटावा के गांव दादरपुर में हुई घटना के बाद दो जुलाई को वहां जाने की घोषणा की थी। उनका उद्देश्य ब्राह्मण परिवार से मिलकर उन्हें भयमुक्त होने का आश्वासन दिया था। हालांकि, स्थानीय पुलिस प्रशासन की सक्रियता के बाद पंकज धवरैय्या ने अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। पंकज धवरैय्या की घोषणा के बाद पुलिस ने आगरा रोड स्थित कंचन नगर में उनके निवास पर पहरा बैठा दिया और उन्हें हाउस अरेस्ट कर दिया। सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण और सदर कोतवाल गिरीश चंद्र गौतम पुलिस बल के साथ पंकज के घर पहुंचे और उनसे बातचीत की। पंकज धवरैय्या ने बताया कि इटावा पुलिस प्रशासन ने उन्हें आश्वस्त किया है कि ब्राह्मण परिवार पूरी तरह सुरक्षित है और मामले में कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते उन्होंने अपना कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय लिया। पंकज ने परिषद के अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भी इस निर्णय की जानकारी दे दी है। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 01 जुलाई 2025