01-Jul-2025


सिवनीमालवा(ईएमएस)। सिवनीमालवा नगर के झकलाय रेलवे गेट के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अप्रोच रोड निर्माण की मांग को लेकर चक्काजाम मंगलवार दोपहर नगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम किया। चक्काजाम लगभग 30 मिनट चला, चक्कजाम के दौरान कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बारिश के दौरान अप्रोच रोड पर पानी भर जाने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन प्रशासन व रेलवे द्वारा समस्या के समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। चक्काजाम के दौरान बड़ी संख्या में रेलवे पुलिस और थाने की पुलिस मौके पर तैनात रही। प्रशासन की ओर से तहसीलदार एसएस रघुवंशी मौके पर पहुंचे और नगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा की। तहसीलदार एसएस रघुवंशी ने 2 दिनों में समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया, जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम समाप्त किया। नगर कांग्रेस अध्यक्ष स्वदेश शर्मा ने बताया की हमारे द्वारा झकलाय रेलवे गेट के पास पक्के अप्रोच रोड का निर्माण करने, बारिश के दौरान जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान तथा क्षेत्रवासियों की सुरक्षा के लिए रेलवे व प्रशासन समन्वय करने को लेकर चक्काजाम किया गया था। बताया कि झकलाय रेलवे गेट पर रोजाना सैकड़ों लोग आना-जाना करते हैं, लेकिन अप्रोच रोड खराब होने के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। प्रदर्शन के दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष स्वदेश शर्मा,नगर अध्यक्ष युवक कांग्रेस हैरिशन स्वामी,आकाश ,पार्षद अयूब अली,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पृथ्वीराज रघुवंशी,कांग्रेस नेता शेख साजिद सहित स्थानीय पदाधिकारी,कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। ईएमएस/मोहने/01 जुलाई 2025