01-Jul-2025
...


मुंबई, (ईएमएस)। महाराष्ट्र सरकार द्वारा त्रिभाषी नीति को लेकर जी.आर. रद्द किए जाने के बाद अब ठाकरे की शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) आगामी 5 जुलाई को विजय रैली करेंगे। ठाकरे की शिवसेना और मनसे की एक भव्य संयुक्त रैली वर्ली डोम में होगी। रैली स्थल की आधिकारिक घोषणा शिवसेना के मुखपत्र सामना ने की है। विजय रैली के अवसर पर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक ही मंच पर नजर आएंगे। फ़िलहाल रैली की जोरदार तैयारियां चल रही हैं और ठाकरे की शिवसेना और मनसे नेताओं के बीच योजना बैठकें चल रही हैं। खबर है कि शिवसेना (ठाकरे) के संजय राउत, अनिल परब, वरुण सरदेसाई और मनसे से बाला नंदगांवकर, अभिजीत पानसे, संदीप देशपांडे, नितिन सरदेसाई को योजना बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। - क्या लिखा है सामना में ? शिवसेना के मुखपत्र सामना ने लिखा है, मराठी लोगों द्वारा हिंदी अनिवार्यता के खिलाफ एल्गार आह्वान के बाद सरकार ने घुटने टेक दिए और सरकारी आदेश वापस ले लिया। यह मराठी लोगों की एकता की बहुत बड़ी जीत है और 5 जुलाई को मराठी विजय दिवस मनाया जाएगा। यह विजय उत्सव वर्ली के डोम हॉल में मनाया जाएगा और इस सभा में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे मौजूद रहेंगे। इस सभा के लिए जोरदार मोर्चाबंदी शुरू हो गई है। - सरकार की कुटिल योजना मराठी शक्ति को एक साथ नहीं आने देना है- उद्धव ठाकरे शुरू से ही राज्य सरकार ने हिंदी पढ़ाने को लेकर दोनों जीआर वापस ले लिए। हर जगह चर्चा है कि यह दोनों ठाकरे भाईयों की संयुक्त जीत है और इसके लिए दोनों ठाकरे भाई 5 जुलाई को एक साथ विजय रैली भी मनाएंगे। इस बीच, जीआर रद्द कर दिया गया है, लेकिन अब नई राजनीति शुरू हो गई है। सरकार की कुटिल योजना मराठी शक्ति को एक साथ नहीं आने देना थी। इसीलिए जीआर को रद्द करना पड़ा, ऐसा उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया है। - ऐसा कोई जीआर जारी नहीं किया गया- फडणवीस उधर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा कोई जीआर जारी नहीं किया गया जो दोनों ठाकरे को एक साथ आने से रोकता हो। संजय/संतोष झा- ०१ जुलाई/२०२५/ईएमएस