- प्रेमिका पर लगाया आरोप पैसै पर थी नजर, कंगाल हुआ तो किसी और के संपर्क में आ गई - प्रेम जाल के बाद छोड़ दिया था पत्नि को, पत्नि ने कोर्ट में लगाया है केस भोपाल(ईएमएस)। शहर के स्टेशन बजरिया थाना इलाके में लिव इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या करने के सनसनीखेज मामले में अनेक खुलासे हो रहे है। आरोपी शहर का बड़ा कारोबारी निकला, पुलिस सूत्रो के मुताबिक पूछताछ में उसने बताया की प्रेमिका रितिका के जाल में फंसकर वह कंगाल होकर सड़क पर आ गया। वहीं उसका वैवाहिक जीवन भी बर्बाद हो गया। उसकी पत्नी ने भी उसके खिलाफ कोर्ट में केस कर रखा है। थाना पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र में स्थित गायत्री नगर में किराए के मकान में रहने वाली 29 वर्षीय रितिका सेन की उसके ही लिवइन पार्टनर सचिन राजपूत ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी। दोनो यहां नौ महीने पहले ही किराए से रहने आए थे। आरोपी सचिन ने हत्याकांड के बाद मिसरोद इलाके में रहने वाले अपने दोस्त अनुज उपाध्याय को बताया था। उसने डायल-100 को कॉल कर खबर दी जिसके बाद पुलिस कमरे में पहुंची तो वहां रितिका सेन की लाश मिली। पुलिस ने रितिका सेन के परिजनों को सूचना देते हुए मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। स्टेशन बजरिया पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया। आरोपी सचिन राजपूत मूलतः विदिशा जिले के सिरोंज का रहने वाला है। वह कारोबार करने भोपाल आया था। उसका करोद इलाके में ई-रिक्शा का शोरुम था। इसी शोरूम में रितिका सेन उसके साथ नौकरी करती थी। सचिन राजपूत विवाहित था लेकिन साथ समय बिताने के दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। इसकी जानकारी जब सचिन की पत्नी को लगी तो परिवार में झगड़े होने लगे। लेकिन, सचिन राजपूत रितिका सेन का साथ छोड़ना नहीं चाहता था। विवाद बढ़ने पर उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ भरण-पोषण का केस लगा दिया। मामला अदालत में पहुंचने पर सचिन राजपूत ने समझौता कर लिया। लेकिन, रितिका सेन से उसकी नजदीकियां खत्म नहीं हुई और वह उसे अपने साथ लिव इन पार्टनर बनाकर रखने लगी। प्रेमिका और पत्नी के चक्कर में उसका ई-रिक्शा कारोबार चौपट हो गया जिसके कारण साल 2023 में उसे शोरुम बंद करना पड़ा। सूत्रो के मुताबिक सचिन राजपूत ने पुलिस को बताया कि उसे अभी भी कई लोगों से ई-रिक्शा का काफी पैसा लेना बाकी है। यह बात रितिका सेन को पता थी, और उसकी इस पैसै पर नजर थी। वह दिखावे का प्रेम जताकर पैसा पाना चाहती थी। इतना ही नहीं वह उसे धोखा देकर दूसरे के संपर्क में आ गई थी। इन दिनों सचिन बेरोजगार था और रितिका प्राइवेट नौकरी करती थी, और उसे शक था, कि उसका अपने बॉस से अफेयर है। इसके चलते दोनों के बीच झगड़े होने लगे। 27 जून की रात इसी बात को लेकर विवाद हुआ। गुस्से में आकर उसने उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। वहीं यह बात भी सामने आई है की रितिका के परिजन और भाई उसे लिव इन में नहीं रहने के लिये समझाते थे, लेकिन उसने उनकी नहीं सुनी। पुलिस ने आरोपी सचिन को रिमांड पर लिया है, और उससे आगे की पूछताछ कर रही है। जुनेद / 1 जुलाई