भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के पीपुल्स मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस थर्ड ईयर की पढ़ाई करने वाले एक एमबीबीएस छात्र के साथ सीनियर छात्रों द्वारा मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्र ने इसकी शिकायत निशातपुरा पुलिस से की है। जानकारी के मुताबिक फरियादी छात्र ने अपनी शिकायत में बताया कि वह वर्तमान में पीपुल्स हॉस्पिटल के पास रहा है। 30 जून को शाम करीब साढ़े पॉच0 बजे सीनियर छात्र सौरभ रघुवंशी ने फोन कर कैंपस में मौजूद नेस्कैफे पॉइंट पर बुलाया। वहां पहुंचने पर सौरभ ने उस पर आरोप लगाते हएु कहा कि उसने एक अन्य छात्र पारस जैन के परिवार वालो को आपत्तिजनक मैसेज भेजे हैं। इस पर फरियादी छात्र ने मना करते हुए कहा उसने ऐसा कुछ नहीं किया है। इस पर पारस ने राहुल से दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट शुरू कर दी। उसी समय उसका साथी चिन्मय उपाध्याय भी वहां आ धमका और उसने भी राहुल को थप्पड़ मार दिया। कुछ देर बाद अभिषेक श्रीवास्तव और नमन ठाकुर नाम के युवक भी वहां आए और सभी ने मिलकर राहुल के साथ मारपीट की। इसके बाद आरोपी छात्र ने उसे धमकी दी कि आगे से ऐसा किया तो जान से मार दूंगा। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। जुनेद / 1 जुलाई