छिंदवाड़ा (ईएमएस)। रोटरी क्लब ने मंगलवार को मेगा ब्लड डोनेट कैंप लगाकर 60 यूनिट रक्तदान किया। रोटरी की नई टीम ने अपने सेवाभावी कामों की शुरुआत करते हुए जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में पहुंच कर रक्तदान किया। रोटरी क्लब छिंदवाड़ा के अध्यक्ष विनोद तिवारी, सचिव निलेश गुप्ता ,कोषाध्यक्ष रूपल अग्रवाल सहित अन्य सदस्योंं ने सुबह 9 बजे से रक्तदान किया। इस दौरान सीएमएचओ डा नरेश गुन्नारे, क्ल्ब के अन्य पदाधिकारी सदस्य और समाज सेवी मौजूद थे। रक्तदान शिविर में डाक्टर डे और सीए डे भी मनाया गया जिसमे सभी डॉक्टर्स को भी रोटरी क्लब द्वारा सम्मानित किया गया। सभी रक्तदानियों को रोटरी क्लब की और से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब के परिवार से कु समीक्षा तिवारी, अद्वैत गुप्ता, प्रगण अग्रवाल ने पहली बार रक्तदान किया। ईएमएस/मोहने/ 01 जुलाई 2025