बीजिंग (ईएमएस)। शराब के नशे में की गई लापरवाही चीन के एक शख्स को बड़ी भारी पड़ गई। जनवरी 2025 में थाईलैंड यात्रा के दौरान यान नाम का युवक शराब के नशे में इतना बेखबर हो गया कि उसने अनजाने में एक 15 सेंटीमीटर लंबा सेरेमिक चम्मच निगल लिया। शराब के नशे में यान को इस बात का एहसास तब तक नहीं हुआ, जब तक हाल ही में पेट में तेज़ दर्द नहीं होने लगा। पांच महीने बाद जब यान डॉक्टर के पास पहुंचा और स्कैन कराया, तब रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि उसके पेट में चम्मच मौजूद था। जिसके कारण उस दर्द हो रहा है। डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन कर चम्मच निकाला। सौभाग्य से चम्मच से आंतों को कोई नुकसान नहीं हुआ। यान ने बताया कि थाईलैंड यात्रा के दौरान शराब पीने के बाद वह उल्टी करने के लिए होटल के कमरे में एक कॉफी चम्मच का इस्तेमाल करने लगा था। तब चम्मच उसके गले में फंस गया और वह बेहोश हो गया। अगली सुबह यान को लगा कि यह सब बस एक सपना था। पिछले कुछ महीनों से यान को लगातार सपनों में चम्मच निगलने का दृश्य आता रहा, लेकिन कभी गंभीरता से नहीं लिया। अब जब असली कारण सामने आया, तब वह खुद भी हैरान है। डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि नशे में इस तरह की घटनाएं जानलेवा साबित हो सकती हैं और किसी भी असामान्य लक्षण को नज़रअंदाज नहीं करना चाहिए। आशीष/ईएमएस 02 जुलाई 2025