फिरोजाबाद (ईएमएस) कर अधिवक्ता कुलदीप मित्तल एडवोकेट ने सभी आयकरदाताओ से अनुरोध किया है कि वह वित्तीय वर्ष 2024–25 के आयकर रिटर्न शीघ्र फाइल करके अंतिम समय की परेशानियों और भीड़ भाड़ से बचें। उन्होंने बताया कि जैसा कि आपको पहले अवगत कराया जा चुका है कि इनकम टैक्स के रिटर्न फाइल करने का समय चल रहा है और ऐन टाइम पर आने से आपको परेशानी हो सकती है, समय भी अधिक लग सकता है, इसलिए आप अपनी सेविंग अकाउंट की पासबुक, बीमा रसीदें, शेयर म्यूचुअल फंड कैपिटल गेन व होल्डिंग स्टेटमेंट, अन्य कोई इन्वेस्टमेंट हो, वह लेकर यथाशीघ्र आ जाएं, और सरकारी काम को समय से पूरा कर चैन की नींद सोएं। जल्दी रिटर्न फाइल करके न सिर्फ अपने कानूनी दायित्व से मुक्त हो सकते हैं बल्कि यदि कोई रिफंड हो तो जल्दी प्राप्त कर सकते हैं और लोन व लिमिट हेतु आई टी आर भी बैंक में दे सकते हैं। ईएमएस