छिंदवाड़ा (ईएमएस)। विद्या भूमि पब्लिक स्कूल में बुधवार को वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विद्यालय प्रतिनिधियों का चयन कर नियुक्ति की गई। इस प्रकार नई समिति ने भव्य समारोह में अपना कार्यभार ग्रहण किया। विद्यालय की नई छात्र प्रतिनिधि समिति में चयनित विद्यार्थियों ने अपने शानदार शैक्षिक प्रदर्शन के साथ ही पूरे जिले एवं राज्य स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। बालक एवं बालिका वर्ग में कमश: हर्षल साहू एवं अंशिका पवार को स्कूल प्रेसिडेंट और ऐश्वर्य सिंह रघुवंशी एवं वैष्णवी तिवारी को स्कूल वाइस प्रसिडेंट चुना गया। चुनाव प्रणाली के अंतर्गत छात्रों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपने अपने हाउस कैप्टिन का चुनाव किया। साथ ही विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों के लिए इंचार्ज एवं अन्य पदाधिकारियों का भी चुनाव कर उन्हें नियुक्त किया गया।बाद में चयनित प्रतिनिधियों द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ ली गई। विद्यालय प्रशासिका डॉ. विजया यादव एवं प्राचार्य द्वारा छात्र छात्राओं को पद ग्रहण उपरांत पुष्पहारों से उनका अभिनंदन किया गया एवं उन्हें इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का महत्व समझाया गया। चेयरमैन डॉ. शेषराव यादव ने समस्त चयनित पदाधिकारी छात्र - छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। ईएमएस/मोहने/ 02 जुलाई 2025